Viral Video: हाय रे नफरत! महाकुंभ में मुसलमान दुकानदार को भीड़ ने पकड़ा, किया ये कांड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2640305

Viral Video: हाय रे नफरत! महाकुंभ में मुसलमान दुकानदार को भीड़ ने पकड़ा, किया ये कांड

Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (ABAP) समेत कई हिंदू संगठनों ने ऐलान किया था कि महाकुंभ मेले में सिर्फ हिंदुओं को ही एंट्री दी जाएगी. मुसलमानों को मेले में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम दुकानदार का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. 

Viral Video: हाय रे नफरत! महाकुंभ में मुसलमान दुकानदार को भीड़ ने पकड़ा, किया ये कांड

Maha Kumbh Viral Video: देश का माहौल नफरत भरा हो गया है. एक समाज के कुछ लोग, मुस्लिम समुदाय से इतनी नफरत कर रहे हैं कि उन्हें फूटी कौड़ी भी देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महाकुंभ से आया है. जहां मेले में हिंदू देवी-देवताओं के पोस्टर और मूर्तियां बेच रहे एक बुजुर्ग मुस्लिम दुकानदार के साथ हिंदुत्ववादी भीड़ ने बदसलूकी की और जबरन मेले से बाहर निकाल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना कथित तौर पर 25 जनवरी की बताई जा रही है. 

पुलिस बनी मूकदर्शक
बताया जा रहा है कि यह घटना 25 जनवरी को हुई थी. हालांकि, रविवार 9 फरवरी को कैमरे में कैद हुए हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महाकुंभ मेले में नदी के किनारे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं के पोस्टर और मूर्तियां बेच रहे हैं. इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोग आकर मुस्लिम दुकानदार को घेर लेते हैं और उसके साथ आक्रामक व्यवहार करते हैं, जिससे मुस्लिम दुकानदार सहम जाता है. इस घटना के समय पुलिस की मौजूदगी होती है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

महाकुंभ में एंट्री पर बवाल
वीडियो में, भीड़ में शामिल एक युवक को एक मुस्लिम विक्रेता से कुंभ मेले में उसकी मौजूदगी के बारे में अभद्रता से सवाल करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. “क्या आपने कुंभ में एंट्री के लिए दिशा-निर्देश पढ़े हैं? आपकी हिम्मत कैसे हुई यहां आकर व्यापार करने की? इन सवालों के जवाब में, परेशान मुस्लिम विक्रेता और उसके साथ मौजूद एक महिला ने कहा, “हम स्थानीय निवासी हैं और सालों से यह व्यापार कर रहे हैं.” यह सुनने के बाद, हमलावरों में से एक मुस्लिम विक्रेता को डांटते हुए दिखाई देता है और कहता है कि “हमें परवाह नहीं है, आप हिंदू नहीं हैं और यही बात मायने रखती है.”

भीड़ ने जेल भेजने की दी धमकी
वह विक्रेता पर फायदे के लिए उनके देवताओं का शोषण करने का आरोप लगाते हुए अपनी आक्रामकता जारी रखता है. फिर वह चिल्लाना शुरू कर देता है “पुलिस को बुलाओ, इसको जेल भेजो” इसके बाद, हिंदुत्व के लोग सामूहिक रूप से मुस्लिम विक्रेता और महिला पर चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं, उन्हें अपना सामान पैक करने और क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर करते हैं.

महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर विवाद क्यों
महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (ABAP) समेत कई हिंदू संगठनों ने ऐलान किया था कि महाकुंभ मेले में सिर्फ हिंदुओं को ही एंट्री दी जाएगी. मुसलमानों को मेले में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुसलमानों को कुंभ मेले में व्यापार करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, महाकुंभ मेले की शुरुआत से ही एक हिंदू समूह आधार कार्ड चेक कर रहा था और उसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. हालांकि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि सनातन को मानने वाला कोई भी व्यक्ति महाकुंभ में आ सकता है.

Trending news