Aga Khan: प्रिंस करीम आगा खान का जन्म 13 दिसंबर 1936 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुआ था. माना जाता है कि उनका परिवार इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद का वंशज है. वे प्रिंस अली खान के सबसे बड़े बेटे और दिवंगत सर सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान तृतीय के पोते थे.
Trending Photos
Aga Khan: शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम आगा खान चतुर्थ को मिस्र के असवान में 9 फरवरी को एक निजी कार्यक्रम में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. ‘आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क’ और इस्माइली धार्मिक समुदाय ने मंगलवार को प्रिंस करीम(88) के निधन की घोषणा की थी. उनके बेटे, 53 साल के रहीम अल-हुसैनी को उनके पिता की वसीयत के मुताबिक, दुनिया के लाखों इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता, आगा खान पंचम के रूप में नामित किया गया है.
सुपुर्द-ए-खाक कार्यक्रम में पहुंचे दिग्गज
शनिवार को लिस्बन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और स्पेन के शासक जुआन कार्लोस और पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा शामिल हुए थे. आगा खान को उनके अनुयायी पैगम्बर मुहम्मद का प्रत्यक्ष वंशज मानते हैं तथा उन्हें सरकार का प्रमुख मानते हैं.
उनके दादा-दादी के कब्र के बगल में दफनाया गया
असवान के गवर्नर ने 8 फरवरी को हवाई अड्डे पर प्रिंस करीम के परिवार का स्वागत किया. मेजर जनरल इस्माइल कमाल ने कहा, ‘‘जब उनकी (प्रिंस करीम) वसीयत खोली गई, तो पाया गया कि उन्होंने असवान में अपने दादा सुल्तान मुहम्मद शाह और अपनी दादी ओम हबीबा की कब्र के बगल में दफन करने का अनुरोध किया था.’’
कौन थे आगा खान
प्रिंस करीम आगा खान का जन्म 13 दिसंबर 1936 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुआ था. माना जाता है कि उनका परिवार इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद का वंशज है. वे प्रिंस अली खान के सबसे बड़े बेटे और दिवंगत सर सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान तृतीय के पोते थे. उनके दादा ने 1957 में अपने बेटे अली खान को दरकिनार करते हुए उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना था. उस समय प्रिंस करीम आगा खान की उम्र सिर्फ़ 20 साल थी. वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक भी हैं.