Pakistan News: दुबई में 12-14 फरवरी को आयोजित होने वाले 2024 विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में भारत, तुर्की और कतर को मुख्य अतिथि के रूप में नामित किया गया है. इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ शिरकत करने वाले हैं.
Trending Photos
Pakistan News: विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (World Government Summit) दुबई में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ शिरकत करने वाले हैं. आज यानी 10 फरवरी को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे. विदेश कार्यालय ने 9 फरवरी को यह जानकारी दी.
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और पीएम और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा यात्रा के लिए न्योता दिया है. इसमें कहा गया है, ‘‘शिखर सम्मेलन में बड़ी संख्या में राष्ट्राध्यक्ष/शासन प्रमुख, वैश्विक नीति निर्माता और निजी क्षेत्र की अग्रणी हस्तियां शासन, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एकत्र होंगी.’’
पीएम के साथ जाएगा प्रतिनिधिमंडल
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा जिसमें उपप्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशाक डार और मंत्रिमंडल के अन्य प्रमुख सदस्य शामिल होंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात और अन्य वैश्विक साझेदारों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय, जो दुनियाभर में दूसरा सबसे बड़ा पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय है, दोनों देशों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और साथ ही दोनों देशों के बीच एक सेतु का काम भी कर रहा है.
इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष लेंगे हिस्सा
दुबई में 12-14 फरवरी को आयोजित होने वाले 2024 विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में भारत, तुर्की और कतर को मुख्य अतिथि के रूप में नामित किया गया है. शिखर सम्मेलन का विषय 'भविष्य की सरकारों को आकार देना' है, जिसमें दुनिया भर से 25 से अधिक सरकार और राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. तुर्की, भारत और कतर के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व उनके संबंधित नेता करेंगे.
क्या है World Government Summit Organization
विश्व सरकार शिखर सम्मेलन संगठन एक वैश्विक, तटस्थ, गैर-लाभकारी संगठन है. इसका उद्देश्य सरकारों के भविष्य को आकार देना है. शिखर सम्मेलन, अपनी विभिन्न गतिविधियों में, मानवता के सामने आने वाली सार्वभौमिक चुनौतियों को हल करने के लिए अगली पीढ़ी की सरकारों और प्रौद्योगिकी के एजेंडे की खोज करता है, जिसमें नवाचार का दोहन करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. विश्व सरकार शिखर सम्मेलन सरकारों के लिए एक वैश्विक ज्ञान विनिमय मंच है. इसकी स्थापना 2013 में यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री, दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के गतिशील नेतृत्व में की गई थी, और यह उत्कृष्टता और समावेशिता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है.