BJP के बड़बोले मंत्री को महाराष्ट्र सरकार ने दिया बड़ा झटका, एग्जाम हॉल में नहीं लगेगा बुर्का पर बैन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2640106

BJP के बड़बोले मंत्री को महाराष्ट्र सरकार ने दिया बड़ा झटका, एग्जाम हॉल में नहीं लगेगा बुर्का पर बैन

Burqa News: बीजेपी नेता नितेश राणे ने महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर बोर्ड एग्जाम में मुस्लिम लड़कियों के बुर्का पहने पर रोक लगाने की मांग की थी. इस मांग को शिक्षा मंत्री ने नकार दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें

BJP के बड़बोले मंत्री को महाराष्ट्र सरकार ने दिया बड़ा झटका, एग्जाम हॉल में नहीं लगेगा बुर्का पर बैन

Burqa News: बीजेपी लीडर और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे अपनी संप्रदायिक बयान के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं. नितेश राणे के तरफ से बोर्ड एग्जाम में मुस्लिम छात्राओं के बुर्का पहनने पर रोक की मांग की गई थी. नितेश राणें ने एग्जाम में बुर्का पर रोक के लिए महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री को चिठ्ठी लिखा था. अब इस पर शिक्षा मंत्री का जवाब सामने आया है. 

बुर्का पर नहीं लगेगी रोक
गौरतलब है कि नितेश राणे की तरफ से मुस्लिम लड़कियों के बुर्का पहन कर एग्जाम देने पर रोक लगाने की मांग की गई थी. एग्जाम में बुर्का पर रोक के लिए उन्होंने महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री को एक पत्र भी लिखा था. इस मामले पर शिक्षा मंत्री का जवाब समाने आया है. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दादा भूसे ने बोर्ड एग्जाम में मुस्लिम छात्राओं के बुर्के पर किसी तरह की पाबंदी लगाने से मना कर दिया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि सरकार के तरफ से इस तरह की कोई आदेश नहीं है. दादा भूसे ने कहा कि सभी को अपनी मजहबी अकीदत के साथ शिक्षा लेने का पूरा हक है. 

सरकार करती है सभी मजहबों की इज्ज़त
शिक्षा मंत्री दाद भूसे ने कहा कि सभी मजहब के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल के दरवाजे खुले हुए है. स्टूडेंट्स अपनी मजहबी अकीदत को मानते हुए पढाई कर सकते हैं. महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि मुस्लिम लड़कियाों को अपनी मजहबी ड्रेस (बुर्का) पहन कर एग्जाम देने की मुकम्मल इजाजत है. उनहोंने कहा कि तालीम हासिल करना हर इंसान की बुनियादी हक है. सरकार सभी मजहबों की इज्ज़त करती है.

शिक्षित औरतें समाज को करेगी मजबूत
 दाद भूसन अपनी जवाब में लड़कियों की तालीम पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार लड़कियों की तालीम पर खास ध्यान देती है. क्योंकि एक तालीम याफता औरत पूरे समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती है. सरकार का मकशद है कि समाज के हर तबके तक तालीम पहुंचे और इस मकशद में किसी भी तरह की रुकावट सामिल ना हो.

Trending news