Syria Lebanon Tension: सेना ने बयान में कहा कि हाल ही में हुई झड़पों के बाद इकाइयों ने "उचित हथियारों" से जवाब देना शुरू कर दिया है, जिसमें कई लेबनानी क्षेत्रों पर गोलाबारी की गई थी. अब लेबनान ने बड़ा एक्शन लिया है.
Trending Photos
Syria Lebanon Tension: इजरायल के हमले के बाद से लेबनान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेबनान को दोतरफा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ इजरायल लेबनान पर हमला कर रहा है. दूसरी तरफ असद सरकार के पतन के बाद सीरिया भी लेबनान पर हमला कर रहा है. इस बीच लेबनान ने भी जवाबी कार्रवाई की है. लेबनानी सेना ने अपने सैनिकों को सीरिया की तरफ से हो रही गोलीबारी का जवाब गोलीबारी से देने का आदेश दिया है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में सेना ने रविवार को लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में तोप से दागे जा रहे गोले के जवाब में कार्रवाई की पुष्टि की. बयान के मुताबिक, सीमा पर सुरक्षा के असाधारण उपाय लागू किए जा रहे हैं, जिनमें निगरानी चौकियां, गश्ती और अस्थायी जांच चौकियां स्थापित करना शामिल है. सेना ने इस बात पर जोर दिया कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाएगी.
दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
शनिवार को लेबनानी सेना के मार्गदर्शन निदेशालय ने ऐलान किया कि सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने के लिए उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को तैनात किया गया है. इसी बीच, राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने रविवार को बताया कि सीरिया से दागे गए रॉकेट पूर्वी लेबनान के कई गांवों में गिरे तथा सीमा क्षेत्र में दो सीरियाई ड्रोन को मार गिराया गया.
लेबनानी सेना की सीरिया बॉर्डर तैनाती
एनएनए की मानें तो लेबनान-सीरियाई सीमा के निकट हर्मेल के निकट लेबनानी कबीलों और सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष में पिछले कुछ दिनों में कई लोग हताहत हुए हैं. इससे पहले लेबनानी सेना ने कहा था कि उसने सीरियाई सीमा पर तैनात सैनिकों को सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने का आदेश दिया है. सेना ने अपने एक बयान में कहा कि उसने लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के निर्देश पर कार्रवाई की है, और उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को आदेश दिया है कि वह सीरियाई क्षेत्र से आने वाली गोलीबारी के स्रोतों का जवाब दें और लेबनानी क्षेत्रों को निशाना बनाएं.
लेबनानी सेना ने क्या कहा?
सेना ने बयान में कहा कि हाल ही में हुई झड़पों के बाद इकाइयों ने "उचित हथियारों" से जवाब देना शुरू कर दिया है, जिसमें कई लेबनानी क्षेत्रों पर गोलाबारी की गई थी. लेबनानी सेना ने शनिवार को कहा कि उसने सीरियाई सीमा पर तैनात सैनिकों को सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने का आदेश दिया है. सेना ने एक बयान में कहा कि उसने लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के निर्देशों पर कार्रवाई की है, जिसमें उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को सीरियाई क्षेत्र से आने वाली और लेबनानी क्षेत्रों को निशाना बनाने वाली गोलीबारी के स्रोतों का जवाब देने का आदेश दिया गया है.