Delhi Muslim MLA 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. इस चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब होती दिख रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है, लेकिन मुस्लिम विधायकों ने इस चुनाव में जीत हासिल की है.
Trending Photos
Delhi Muslim MLA 2025: दिल्ली विधानसभा इलेक्शन में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की आंधी में कई बड़े नेता हार गए हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दिल्ली में चार मुस्लिम उम्मीदवारों ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है और जीत हासिल की है.
इमरान हुसैन (Imran Hussain)
बल्लीमारान सीट (Ballimaran Assembly Election Result 2025) से आप उम्मीदवार इमरान हुसैन 29 हजार 8 सौ 23 वोट से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट KAMAL BAGRI को करारी शिकस्त दी है. इमरान हुसैन को 57004 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट को 27181 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस तीसरी नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस कैंडिडेट HAROON YUSUF को सिर्फ 13059 वोट मिले हैं.
आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammad Iqbal)
मटिया महल सीट (Matia Mahal Assembly Election Result 2025) से आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने जीत दर्ज की है. आले मोहम्मद इकबाल को 58041 वोट मिले हैं. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट दीप्ति इंदौरा को 42 हजार 690 वोट से करारी शिकस्त दी है. बीजेपी कैंडिडेट को 15351 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस कैंडिडेट को असिम अहमद खान को सिर्फ 10 हजार 274 वोट मिले हैं.
चौधरी जुबैर अहमद (Chaudhry Zubair Ahmed)
सीलम पुर विधानसभा सीट (Seelam Pur Assembly Election Result 2025) से आप कैंडिडेट चौधरी जुबैर अहमद 32 हजार 824 वोटों से आगे चल रहे हैं. जुबैर अहमद की जीत पक्की है. 15वें राउंड की मतगणना में चौधरी जुबैर अहमद को 46 में से 62 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा को 29 हजार 222 वोट मिले. कांग्रेस कैंडिडेट अब्दुल रहमान को 13 हजार 27 वोट मिले. मतगणना के 4 राउंड अभी बाकी हैं.
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan)
ओखला सीट (Okhla Assembly Election Result 2025) से मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान 22 हजार से ज्यााद वोटो से जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी नहीं बल्कि AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान खान कड़ी टक्कर दी है. शिफा उर रहमान खान को 11 राउंड में 28 हजार 900 वोट मिले हैं, जबकि आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को 50 हजार 931 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी तीसरे नंबर पर चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को अब तक 14 हजार 309 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान को सिर्फ 8 हजार 534 वोट मिले हैं. माना जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान की जीत पक्की है.