Baramulla में सेना ने क्यों शुरू किया ज्वाइंट ऑपरेशन? इंडियन आर्मी ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2505334

Baramulla में सेना ने क्यों शुरू किया ज्वाइंट ऑपरेशन? इंडियन आर्मी ने कही ये बात

Baramulla Encounter: बारामुला में इंडियन आर्मी और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया है. सेना ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Baramulla में सेना ने क्यों शुरू किया ज्वाइंट ऑपरेशन? इंडियन आर्मी ने कही ये बात

Baramulla Encounter: सेना ने बताया कि गुरुवार को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए बारामूला में एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया है. सेना ने जानकारी दी है कि आतंकवादियों ने अंधाधुन गोलाबारी शुरू कर दी थी और ऑपरेशन प्रोग्रेस में है.

इंडियन आर्मी ने क्या कहा?

भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, "आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 07 नवंबर 24 को पानीपुरा, सोपोर, बारामुल्ला में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जरिए एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. ऑपरेशन जारी है."

जम्मू-कश्मीर में बढ़े हमले

चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था. यह मुठभेड़ बुधवार को उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले के लोलाब के मार्गी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

एक आतंवादी मारा गया

ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल, दो हथगोले और चार एके राइफल मैगजीन बरामद की गई हैं. एक अन्य घटनाक्रम में सुरक्षा बलों ने बुधवार को बांदीपुरा में एक आतंकवादी को मार गिराया.

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद बांदीपोरा के चुंटावाड़ी कैत्सन इलाके में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जरिए एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था

Trending news