Holi Special Train: होली को देखते हुए इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला किया हैं. लोगों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने बड़ी तादाद में स्पेशन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. मंत्रालय के इस फैसले के पीछे मुसाफिरों की भीड़ को कंट्रोल करना है.
Trending Photos
Indian Railways Holi Special Train: होली का त्योहार नजदीक है. देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग लंबी दूरी के लिए ज्यादातर रेल के जरिए सफर करते हैं. जिसकी वजह से ट्रेनों में खासी भीड़ नजर आती है. होली के खास त्योहार के मौके पर ट्रेनों में मुसाफिरों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. लोगों की भीड़ को देखते हुए कई बार हालात बेकाबू हो जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसे हालात पैदा ना हो, इसके लिए रेल मंत्रालय ने कमर कस ली है. त्योहार को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेल मंत्रालय ने 540 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. मंत्रालय के इस फैसले के पीछे मुसाफिरों की भीड़ को कंट्रोल करना है.
होली को देखते हुए दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी जैसे रेलवे रूट पर देश भर की अहम जगहों को जोड़ने के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी. एक ऑफिशियली बयान के मुताबिक, बीते साल के मुकाबले में इस त्योहारी सीजन के लिए 219 अधिक सेवाएं जोड़ी गई हैं. अनरिजर्व डिब्बों में मुसाफिरों की सही तौर पर एंट्री के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मचारियों की निगरानी में टर्मिनस स्टेशनों पर लाइनें बनाकर भीड़ को कंट्रोल करने के तरीकों को सुनिश्चित किया जा रहा है.
मुसाफिरों की सिक्योरिटी को यकीनी बनाने के लिए अहम स्टेशनों पर एडिशनल आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. ट्रेनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए अहम स्टेशनों पर अफसरान को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ट्रेन सर्विस में किसी भी व्यवधान को प्राथमिकता की बुनियाद पर दूर करने के लिए अलग-अलग अनुभागों में कर्मचारियों की तैनाती पर जोर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि, प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ ट्रेनों के आने और जाने की लगातार और वक्त पर ऐलान के लिए भी तरीके अपनाए गए हैं.