IND VS WI: गेंदबाज शमी का वेस्टइंडीज दौरे पर क्यों नहीं हुआ चयन, सच आया सामने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1755790

IND VS WI: गेंदबाज शमी का वेस्टइंडीज दौरे पर क्यों नहीं हुआ चयन, सच आया सामने

IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है. भारतीय टीम ने खिलीड़ियों का चयन कर दिया है. जिसमें गेंदबाज शमी को नहीं के खेलने को लेकर के सच सामने आया है. जानें क्या है सच. 

 

IND VS WI: गेंदबाज शमी का वेस्टइंडीज दौरे पर क्यों नहीं हुआ चयन, सच आया सामने

IND vs WI: IPL 2023 के टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने इंग्लैंड गया था. जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. जिसके लिए बीसीआई ने भारतीय टीम की ऐलान कर दिया है.भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, एकदिवसीय मैच और टी 20 मैच सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर तेज गेंदबाज शमी का चयन नहीं हुआ है. शमी का चयन आखिर क्यों नहीं हुआ खबर सामने आई है. 

वेस्टइंडीज दौरे पर शमी का क्यों नहीं हुआ चयन
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन इस लिए नहीं हुआ. क्यों कि मोहम्मद शमी ने ही बोर्ड मैनेमेंट से गुजारिश की थी उसे आराम की जरूरत है इसलिए वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जाए. आपको हता दें कि  शमी ने कहा कि सितम्बर में भारतीय टीम का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है. इलिए खुद को फिट और ताजा रख सकें. 

अमरूद कई बीमारियों में है वरदान, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

इस साल भारत में होना है वर्ल्ड कप 
आपको बता दें कि ICC एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सितम्बर और अक्टूबर में होगा. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर कर रहा है. लेकिन ICC ने अभी तक फाइनल मैच शेड्यूल जारी नबीं किया है. संभावना है कि आज आईसीसी फाइनल मौच शेड्यूल जारी कर दे. इसबार मैच शेडयूल में जारी करने में देरी हुआ.जानकारी के मुताबिक भारत में होने वाले मैच बारह ग्राउंड पर खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. और सेमीफाइनल मैच कोलकता और मुम्बई में होगा. 

इस पर टिकी है सबकी नज़रें
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर के सबकी नज़रें टीकी हुई है. क्यों कि पाकिस्तान ने अहमदाबाद में खेलने से मना कर दिया है. जिसको लेकर के पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था कि कि पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद में नहीं खेलेगी. वो चेन्नई और कोलकाता खेलना चाह रहा था.अब देखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के बात माना है या नहीं.और इंडिया का मैच पाकिस्तान के साथ कब और कहां होगा.

Trending news