पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों किन हालात से गुजर रहा है ये सभी जानते हैं. वहां ना खाने आटा है और ना ही पकाने को गैस. हद तो तब हो गई जब सोमवार की सुबह पूरे पाकिस्तान की बिजली ही चली गई. जिसके मंगलवार की सुबह ठीक होने की बात कही गई है. हालांकि अभी भी बीच-बीच में कट्स लगते रहेंगे.
Trending Photos
Pakistan Power Cut: पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों किन हालात से गुजर रहा है ये सभी जानते हैं. वहां ना खाने आटा है और ना ही पकाने को गैस. हद तो तब हो गई जब सोमवार की सुबह पूरे पाकिस्तान की बिजली ही चली गई. जिसके मंगलवार की सुबह ठीक होने की बात कही गई है. हालांकि अभी भी बीच-बीच में कट्स लगते रहेंगे. क्योंकि इस दिशा में और सुधार की तरफ काम हो रहा है. इस खबर में हम आपको सोमवार के दिन पाकिस्तान मे कैसे हालात रहे और सोशल मीडिया पर किस तरह इस देश का मज़ाक बना वो दिखाने जा रहे हैं. कुछ तस्वीरें भावुक कर देंगी तो कुछ आपको बहुत हंसाएंगी.
बिजला के चले जाने से पूरा पाकिस्तान थम गया था. लोगों के मोबाइल बंद हो गए थे. मेट्रो रेल, छोटे कारोबार और बच्चों को स्कूल में पढ़ने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नीचे हम आपको कुछ तस्वीरें दिकाएंगे जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. कुछ तस्वीरें आपको भावुक तो कुछ हंसने पर मजबूर कर देंगी.
यह एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जो giff फाइल है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि बिजली टॉवर आपस में 'रस्सी कूद' एक खेल खेलते दिखाई दे रहे हैं.
ऊपर दी तस्वीर को एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरे घर के हालात हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बाइक की हेडलाइट घर में जलाई हुई है.
ऊपर दिए गए ग्राफिक्स में उर्दू भाषा में लिखा है,"दोस्तो टेंशन नहीं लेनी ऐटम बम चार्जिंग पर लगा है इसलिए बिजली बंद है."
ऊपर दी गई तस्वीर सैटेलाइट की बताई जा रही है. जिसमें पाकिस्तान में साफ अंधेरा दिखाई दे रहा है.
यह तस्वीर पाकिस्तान न्यूज वेबसाइट 'डॉन' से ली गई. जो रावलपिंडी के एक स्कूल है. जहां पर अंधेरे में बच्चे पढ़ रहे हैं.
यह तस्वीर भी 'डॉन' वेबसाइट से ली गई है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग अपनी दुकान के बाहर मायूसी की हालत में बैठे हैं कि लाइट आए और वो काम शुरू करें.
ZEE SALAAM LIVE TV: