Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा और इसमें हुई मौतों के अरसे बाद गुरुवार को राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग के सदर इकबाल सिंह लालपुरा दंगा प्रभावित मुसलमानों का हाल जानने इलाके में पहुंचे थे, जहाँ उनसे इलाके के हिन्दुओं ने मांग कर दी कि उन्हें भी अल्पसंख्यक का दर्ज़ा दिया जाए.
Trending Photos
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद को प्राचीन मंदिर बताये जाने से पैदा हुए विवाद, सर्वे और हिंसा के महीनों बाद राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग के सदर इकबाल सिंह लालपुरा में गुरुवार को संभल के उस दंगा मुतासिर इलाके के दौरा किया. अपने दौरे के दौरान इकबाल सिंह लालपुरा ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों से मुलाक़ात कर उनसे बातचीत की. लेकिन इस दौरान ही उस इलाके के हिन्दुओं ने भी प्रदर्शन किया और राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग के सदर से इलाके के हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्ज़ा देने की मांग कर दी.
दंगा से मुतासिर हिन्दू परिवारों ने मार्च निकालकर संभल के हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने की मांग की. आयोग के सद्र को बताया कि वो मुसलमानों के उत्पीड़न से तंग हैं. मुसलमानों के डर से हिंदुओं की 25 फीसदी आबादी इलाके से पलायन कर गयी है. अब सिर्फ 15 फीसदी हिन्दू संभल के सदर कोतवाली में बच गए हैं!
NCM के सदर इकबाल सिंह लालपुरा अल्पसंख्यक दर्जे की मांग करते संभल के हिन्दू
हालांकि, हिन्दुओं के इस डिमांड पर NCM के सदर इकबाल सिंह लालपुरा ने क्या कहा, अभी ये बात सामने नहीं आई है. उधर, मुसलमानों के साथ बैठक में इकबाल सिंह लालपुरा की क्या बात हुई इसकी अभी डिटेल बाहर नहीं आयी है. हांलाकि, मस्जिद का दौरा करने के बाद लालपुरा ने कहा है कि ये एक सामान्य दौरा था. किसी घटना या विवाद के नतीजे पर पहुँचने के लिए आयोग अपना काम करता है, उन्होंने अभी यही किया है.. बाकी उन्होंने इस मामले को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा.
गौरतलब है कि संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार मुस्लिम नौजवानों की मौत हो गयी थी. मुसलमानों का इलज़ाम है कि नौजावानों की मौत पुलिस की गोली से हुई थी, जबकि इस मामले में पुलिस ने कुछ मुस्लिम नौजवानों को ही हत्या का आरोपी बना दिया है. इस मामले में संभल में अबतक 70 से ज्यादा मुस्लिम नौजवान हिरासत में लिए गए हैं, और कोर्ट बार- बार उनके जमानत की अर्जी को ख़ारिज कर रहा है.