AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस इग्जाम फॉर्म की डेट बढ़ा दी है. असिस्टेंट एग्जाम कोऑर्डिनेटर ने मीडिया से बात की है. उन्होंने बीए और डीप्लोमा इंजीनियरिंग की एंट्रेंस इग्जाम डेट और एडमिशन से जुड़ी जानकारी दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
Trending Photos
AMU News: भारत के मशहूर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम आता है. इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना स्टूडेंट्स की ख्वाहिश होती है. अगर आप भी चाहते हैं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना तो अपके लिए एक अच्छी खबर है. अलीगढ़ यूनिवरसिटी ने कई कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा फॉर्म फील करने की डेट बढ़ा दी है. अगर आप भी किसी वजह से एंट्रेंस फॉर्म नहीं भर सके हैं तो अब फॉर्म फिल कर सकते हैं.
लेट हुई तो लगेंगे एक्सट्रा पैसे
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के तरफ से मुख्तलिफ कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म की डेट 8 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. साथ ही 300 रुपये लेट फी दे कर 15 फरवर तक फॉर्म भर सकते हैं. गौरतलब है कि एमयू एंट्रेंस एग्जाम 2025-26 के लिए 2 जनवरी से फॉर्म भरने की शरुआत हो गई थी और इंतजामिया के तरफ से फॉर्म फील करने का अखिरी तारीख 31 जनवरी तय की गई थी. साथ ही लेट फी के साथ 7 फरवरी तक का समय था. लेकिन खबर है कि एएमयू इंतजामिया के तरफ से एग्जाम फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है.
इस दिन होंगी एडमिशन
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट परीक्षा प्रबंधक मीडिया को बताया की फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीए की एंट्रेंस एग्जाम 9 अप्रिल को होगी और डीपलोमा, इंजीनियरिंग का एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रिल को होगी.
समाज निर्माण में हो मिल है मद्द
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ जीला में मौजूद है. इस यूनिवर्सिटी की बुनियाद सर-सैयद अहमद खान ने रखा था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आजादी के पहले से ही भारतीय समाज के निर्माण में मद्द कर रहा है. इस यूनिवर्सिटी की तहजीब इसे दूसरे यूनिवर्सिटी से अलग बनती है. अलीगढ़ में स्टूडेंट्स शेरवानी पहनते है. अलीगढ़ का एक पहचान यह भी है कि यहां के स्टूडेंट्स देश-दुनिया में हो रही घटनाओं पर अपनी विचार खुल कर रखते है. इसी वजह से अलीगढ़ को बदनाम करने की कोशिश होती रहती है.