Rahim Al Hussaini new Aga Khan of Ismaili Muslims: आगा खान फाउंडेशन के सदर और इस्माइली शिया मुसलमान के 49वें इमाम आगा खान की मंगल को पुर्तगाल में इन्तेकाल के बाद देर रात उनके वसीयत के मुताबिक उनके बेटे रहीम अल-हुसैनी इस्माइली मुसलमानों का नया आध्यात्मिक नेता और इमाम घोषित कर दिया गया है.
Trending Photos
Rahim Al Hussaini new Aga Khan of Ismaili Muslims: आगा खान फाउंडेशन के सदर आगा खान की मौत के बाद रहीम अल-हुसैनी को बुधवार को दुनिया के लाखों इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता के तौर पर पेश किया गया है. रहीम अल-हुसैनी को उनके पिता की वसीयत में शिया इस्माइली मुसलमानों के 50वें इमाम के तौर पर नामित किया गया था. इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता आगा खान का 88 साल की उम्र में मंगलवार को पुर्तगाल में इंतेकाल हो गया था. आगा खान अपने समुदाय के 49वें इमाम थे.
आगा खान को उनके शिया इस्माइली मुसलमान अनुयायी पैगंबर मुहम्मद का प्रत्यक्ष वंशज मानते हैं, और उन्हें राज्य के प्रमुख के रूप में मान्यता देते हैं.
आगा खान फाउंडेशन ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में आगा खान का अंतिम संस्कार किया जाएगा और उससे पहले उनकी वसीयत पढ़ी जाएगी. दिवंगत आगा खान को जुलाई 1957 में महारानी एलिजाबेथ द्वारा 'महामहिम' की पदवी दी गई थी. इसके दो सप्ताह बाद उनके दादा आगा खान तृतीय ने अचानक उन्हें इस्माइली मुस्लिम संप्रदाय के नेता के रूप में परिवार के 1,300 साल पुराने राजवंश का वारिस बनाया था.
इस्लामी संस्कृति और मूल्यों के रक्षक, उन्हें व्यापक रूप से मुस्लिम समाजों और पश्चिम के बीच पुल बनाने वाले के रूप में काम करने वाला इंसान माना जाता था. उनका मुख्य परोपकारी संगठन, आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क, मुख्य रूप से स्वास्थ्य देखभाल, आवास, शिक्षा और ग्रामीण आर्थिक विकास के मुद्दों पर भारत सहित दुनिया के कई देशों में काम करता है. 30 से ज़यादा देशों में काम करने वाले उनके गैर-लाभकारी संगठन का वार्षिक बजट लगभग 1 बिलियन अमरीकी डॉलर है. इस्माइली कई पीढ़ियों तक ईरान, सीरिया और दक्षिण एशिया में रहे, इससे पहले कि वे पूर्वी अफ्रीका, मध्य एशिया और मध्य पूर्व के साथ-साथ हाल ही में यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी बस गए.
इसे भी पढ़ें: खुद को मुसलमान मानते हैं लेकिन रमजान में रोज़े नहीं रखते हैं इस्माइली मुसलमान
इसे भी पढ़ें: भारत में भी आगा खान ने किया जबरदस्त काम; औरतों को मिला है ज्यादा फायदा