Maharashtra News: सेल्फी लेने में मशगूल साहिर अली की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2633945

Maharashtra News: सेल्फी लेने में मशगूल साहिर अली की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

Maharashtra News: हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. आजकल सेल्फी लेना एक ट्रेंड बन गया है, लोग जहां भी जाते हैं, सेल्फी ले रहे हैं. हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना एक रिवाज बन गया है. 

Maharashtra News: सेल्फी लेने में मशगूल साहिर अली की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे की पटरियों पर सेल्फी लेने में मशगूल 24 साल के शख्स की एक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सीनियर पुलिस निरीक्षक पंधारी कांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशन के बीच एक फ्लाईओवर के नीचे हुई.

साहिर अली की मौत
कांडे के मुताबिक, मृतक की पहचान साहिर अली के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और छुट्टियां मनाने के लिए ठाणे के अंबरनाथ इलाके में अपने रिश्तेदार के घर आया था. कांडे ने बताया कि साहिर मंगलवार को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक फ्लाईओवर के नीचे रेलवे की पटरियों पर गया.

ट्रेन की चपेट में कैसे आया
उन्होंने बताया कि सेल्फी लेने में मशगूल होने के कारण वह पीछे से आ रही तेज रफ्तार कोयना एक्सप्रेस पर ध्यान नहीं दे पाया और उसकी चपेट में आ गया. कांडे के अनुसार, हादसे में साहिर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर कल्याण जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. कांडे के मुताबिक, पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और घटना की जांच की जा रही है.

हाल के दिनों कई लोगों की जा चुकी है जान
गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. आजकल सेल्फी लेना एक ट्रेंड बन गया है, लोग जहां भी जाते हैं, सेल्फी ले रहे हैं. हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना एक रिवाज बन गया है. अक्सर लोग रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे में बेहतर भविष्य के लिए लोगों को ऐसी जगहों पर सेल्फी नहीं लेनी चाहिए जहां जान को खतरा हो.

Trending news