Palmistry in Hindi: हथेली में बनी रेखाएं महज जन्म से मिलने वाली निशानी नहीं है. हस्तरेखा शास्त्र में इन रेखाओं का काफी महत्व होता है. इन रेखाओं को देखकर भविष्य के बारे में बहुत कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है.
Trending Photos
Sun Line: इंसान के जीवन में कुंडली की तरह हाथ की रेखाओं और चिह्नों का भी काफी अधिक महत्व होता है. हथेली के रेखाओं में इंसान का भविष्य छिपा होता है. कुछ रेखाएं और चिह्न काफी दुर्लभ माने जाते हैं और जिन लोगों की हथेली में ये होते हैं, उनको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. ऐसे लोग खूब धन अर्जित करते हैं और विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं. हस्तरेखा शास्त्र में सूर्य रेखा को भी बहुत खास माना गया है. जिन लोगों के हथेली में ये रेखा होती है. ऐसे लोग जीवन में काफी तरक्की करते हैं.
राजनीति
हथेली में बनी सूर्य रेखा से निकलकर कुछ शाखाएं ऊपर अंगुली की तरफ जाएं तो इससे सूर्य के गुणों में वृद्धि होती है. वहीं, नीचे की तरफ जाने पर गुणों में कमी होती है. सूर्य पर्वत से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत पर पहुंचे तो राजनीति में सफलता मिलती है. ऐसे लोग हमेशा काम में आगे रहते हैं.
सफलता
हथेली में सूर्य से निकलकर कोई रेखा मंगल पर्वत तक पहुंचे तो ऐसे इंसान किसी भी काम को करने से न डरते हैं और न ही हिचकते हैं. ये रेखा इंसान को साहसी बनाती है. इस वजह से वह व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करत है और जो कुछ हासिल करना चाहे, हासिल कर लेता है.
योग्यता
सूर्य पर्वत से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत तक जाए या शनि पर्वत से कोई रेखा सूर्य पर्वत तक पहुंचे तो ऐसे लोग काफी खास होते हैं. इनमें विशेष योग्यता होती है. ये लोग हर काम में चतुर होते हैं. सूर्य रेखा बुध पर्वत तक पहुंचे तो यह काफी शुभ माना जाता है. इससे इंसान को जीवन में काफी धन लाभ होता है और प्रतिष्ठा प्राप्त करता है. ऐसे लोग जीवन में काफी सुखी रहते हैं और इनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Gemstone: धारण करते ही चमत्कार दिखाने लगता है ये रत्न, इन 2 राशियों के लिए नहीं किसी वरदान से कम |
Vastu Tips: वास्तु के ये उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी |