इस फूल का नाम ब्रह्म कमल है. इसे भगवान ब्रह्मा जी का प्रतिक माना जाता है. इस फूल को लेकर मान्यता है कि इस फूल को जिस व्यक्ति ने भी खिलते हुए देख लिया , उसे जीवन में सुख-शांति और संपत्ति की प्राप्ति होती है. साथ ही, इसे पौधे को घर में लगाने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती.
वास्तु जानकारों का कहना है कि ये फूल आमतौर पर हिमालय के तराई वालों राज्यों जैसे रूपकुंड, हमेकुंड, केदारनाथ आदि जगहों पर पाए जाते हैं. मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से व्यक्ति का दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे फूल को घर के ब्रह्म स्थान पर रखा जाता है. ये पौधी रसीला होता है, इसलिए इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती.
ब्रह्म कमल को लेकर ये मान्यता है कि ये फूल जैसे जैसे खिलता है, वैसे ही व्यक्ति के भाग्य भी खिलता जाता है. इस फूल को घर में लगाने से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
वास्तु जानकारों के अनुसार ये गुलाबी रंग का कमल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. मान्यता है कि इसे घर में रखने या फिर मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान अर्पित करने से वे बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर खूब कृपा बरसाती हैं. बता दें कि सफेद रंग का ब्रह्म कमल भगवान शिव को भी प्रिय है. इसे घर में लगाने से भगवान शिव और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा घर पर बनी रहती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़