Vastu Tips for Hanumanji Photo: सनातन धर्म में लोग घर में भगवान और देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं. इनमें हनुमान जी की तस्वीरें काफी लगाई जाती हैं. हालांकि, हनुमान जी की तस्वीरों को लगाते समय सही दिशा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर भगवानों की तस्वीरों को लगाया जाए तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बने रहती है.
दक्षिण मुखी हनुमान जी यानी कि उनकी बैठी हुई मुद्रा की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए. तस्वीर का मुंह दक्षिण की ओर हो तो शुभ माना जाता है. इससे घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है और हमेशा सुख-समृद्धि बने रहती है.
घर में हनुमान जी की पर्वत उठाए हुए तस्वीर भी लगा सकते हैं. इससे घर के सदस्यों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, साथ ही बल और साहस भी बढ़ता है. ऐसे में घर में पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर भी लगानी चाहिए.
घर में हनुमान जी की उत्तर मुखी तस्वीर भी लगानी चाहिए. यह तस्वीर भी बेहद शुभ मानी जाती है. इस तस्वीर को घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा मिलने लगती है. इस तस्वीर को लगाने से आर्थिक समस्याओं से भी निजात मिलती है.
घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर भी लगा सकते हैं. यह न केवल सभी बाधाओं को दूर करती है, बल्कि जीवन में धन-संपत्ति भी ला सकती है. इस तस्वीर को मुख्य द्वार पर लगाना अच्छा माना जाता है, जिससे इस पर सबकी नजर पड़े. इस स्थान पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर बुरी नजर से भी बचाता है.
घर में सफेद हनुमान जी की तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है. सफेद हनुमानजी की तस्वीर सफलता दिलाने में मदद करती है. नौकरी में प्रमोशन के लिए घर में इस तरह की तस्वीर लगाना चाहिए. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़