Shukra Gochar 2023: 2 अक्‍टूबर तक चांदी काटेंगे ये 5 राशि के लोग, मिलेगा अपार पैसा, राजा जैसा जीवन!
Advertisement
trendingNow11818684

Shukra Gochar 2023: 2 अक्‍टूबर तक चांदी काटेंगे ये 5 राशि के लोग, मिलेगा अपार पैसा, राजा जैसा जीवन!

Shukra Gochar 2023 in Kark Effect: हाल ही में कर्क राशि में शुक्र का गोचर हुआ है, जिससे बेहद शुभ गजलक्ष्‍मी राजयोग बन रहा है. 2 अक्‍टूबर तक शुक्र के कर्क में रहने के दौरान कुछ राशि वालों की चांदी हो जाएगी.

Shukra Gochar 2023: 2 अक्‍टूबर तक चांदी काटेंगे ये 5 राशि के लोग, मिलेगा अपार पैसा, राजा जैसा जीवन!

Shukra Rashi Parivartan 2023 in Kark: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख-संपदा, ऐश्वर्य, विलासिता, धन-दौलत, प्रेम देने वाले ग्रह हैं. बीते 7 अगस्‍त 2023 को शुक्र ने राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में प्रवेश किया है. शुक्र का कर्क में गोचर गजलक्ष्‍मी राजयोग बना रहा है. यह राजयोग बेहद शुभ होता है और इस बार 5 राशि वालों की किस्‍मत चमकाने वाला है. गजलक्ष्‍मी राजयोग के प्रभाव से इन राशि वालों को जीवन में अपार सुख-सुविधाएं मिलेंगी. कह सकते हैं कि 2 अक्‍टूबर 2023 तक ये लोग राजा जैसा जीवन जिएंगे. 

शुक्र गोचर का सकारात्‍मक असर 

मिथुन राशि- शुक्र राशि परिवर्तन से बना गजलक्ष्मी राजयोग मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन लोगों की आर्थिक स्थिति में उछाल आएगा. धन आने के रास्‍ते बनेंगे. आप पैसा कमाने के साथ-साथ बचत और निवेश करने में भी सफल रहेंगे. 

कर्क राशि- शुक्र का गोचर कर्क राशि में ही हुआ है, जो इस राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगा. गजलक्ष्‍मी राजयोग कर्क राशि वालों को बहुत धन-दौलत देगा. आपके जीवन में संपन्‍नता आएगी. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार में खुशियां रहेंगी. 
 
कन्या राशि- कन्‍या राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर तरक्‍की और धन देगा. रुका हुआ प्रमोशन अब मिल सकता है. व्‍यापार में तगड़ा लाभ होगा. आपका मुनाफा बढ़ेगा. मां लक्ष्‍मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन बेहद शुभ फलदायी साबित होगा. इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा. कोई बड़ी डील पक्‍की हो सकती है. नौकरी में लाभ होगा. आय बढ़ेगी. पद और सम्‍मान मिलेगा. 

मकर राशि- मकर राशि वाले लोगों के जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. आप अपना जीवन आनंद से गुजारेंगे. पुरानी समस्‍याओं, कष्टों से मुक्ति मिलेगी. पारिवार में खुशियां रहेंगी. आपको खूब धन मिलेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news