मेक्सिको में माफिया ने पकड़ा, 50 लाख डूब गए; हथकड़ी-जंजीर बांधकर वापस लौटे हरप्रीत की कहानी
Advertisement
trendingNow12635632

मेक्सिको में माफिया ने पकड़ा, 50 लाख डूब गए; हथकड़ी-जंजीर बांधकर वापस लौटे हरप्रीत की कहानी

Illegal Immigrants: अमेरिका से लौटने वाले 104 अवैध प्रवासियों में से हर किसी की कहानी बेहद दर्दनाक है. बुधवार को वापसी के बाद से ये सभी मीडिया से अपनी कहानी बता रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि वो किन-किन परेशानियों को पार करके यहां तक पहुंचे हैं. 

मेक्सिको में माफिया ने पकड़ा, 50 लाख डूब गए; हथकड़ी-जंजीर बांधकर वापस लौटे हरप्रीत की कहानी

Illegal Immigrants: अवैध प्रवासियों को अमेरिका वापस उनके देशों में भेज रहा है. इसी के तहत बुधवार को वायुसेना का एक विमान 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा है. अमेरिका से लौटने वाले भारतीयों की कहानी बेहद दर्नदाक है. साथ ही इन सभी के हाथ-पैर बांधकर लाने पर भी बवाल मचा हुआ है. नागपुर के रहने वाले हरप्रीत सिंह ललिया ने दावा किया कि उन्हें वापस लाते समय हथकड़ियां लगाकर और पैरों में जंजीर डालकर विमान में चढ़ा दिया गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी कहानी भी बयान की.

ललिया ने गुरुवार को कहा कि उनका सपना कनाडा जाने का था लेकिन एजेंट की गलती ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि बैंकों और रिश्तेदारों से लिये 50 लाख रुपये तो डूब ही गए, इसके अलावा अमेरिका पहुंचने के लिए बेहद कठिन रास्ता तय करना पड़ा और हर कदम पर मन में डर बना रहता था. 

ललिया ने कहा,'मैं कनाडा के वीजा पर गया था. मैंने पांच दिसंबर 2024 को नई दिल्ली से अपना सफर शुरू किया. अगले दिन अबू धाबी से आगे के लिए उड़ान थी लेकिन मुझे उसमें चढ़ने नहीं दिया गया जिसके बाद मैं दिल्ली लौट आया और वहां आठ दिन रहा. फिर मुझे मिस्र के काहिरा के लिए उड़ान में बिठाया गया, जहां से स्पेन के रास्ते कनाडा के मॉन्ट्रियल जाना था.' 

बैंक और रिश्तेदारों से लिया कर्ज

ललिया ने बताया कि चार दिन स्पेन में रहने के बाद उन्हें ग्वाटेमाला भेजा गया, वहां से निकारागुआ फिर होंडुरास और मैक्सिको के बाद अमेरिकी सीमा पर गया. उन्होंने दावा किया,'मेरे कुल 49.5 लाख रुपये खर्च हो गए जो मैंने बैंकों से कर्ज के तौर पर और दोस्तों व रिश्तेदारों से लिये थे. मैं कनाडा के वीजा पर गया था और उस देश में काम करने की मेरी चाहत थी लेकिन मेरे एजेंट की गलती की वजह से मुझे यह पीड़ा सहनी पड़ी.'

16 घंटे पैदल चला, 4 घंटे पहाड़ पर की चढ़ाई

हरप्रीत सिंह ने बताया,'इस दौरान काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी. मेक्सिको में माफिया ने पकड़ लिया और 10 दिन तक बंधक बनाए रखा. वहां चार घंटे पहाड़ की चढ़ाई की और फिर अमेरिकी सीमा तक 16 घंटे तक पैदल चला.' निर्वासन के बारे में ललिया ने बताया कि उन्हें और 103 अन्य लोगों को एक केंद्र में ले जाया गया और फिर हथकड़ी और पैरों में जंजीर डालकर अमेरिकी विमान में चढ़ा दिया गया.

किस राज्य से कितने अप्रवासी

बता दें कि अलग-अलग राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा था. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के ज़रिए निर्वासित भारतीयों का यह पहला समूह था. निर्वासित किए गए 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से थे.

(इनपुट-भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news