बचाना चाहते हैं 20 हजार रुपये का चालान, तो इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए ना करें ये गलती!
Advertisement
trendingNow12648529

बचाना चाहते हैं 20 हजार रुपये का चालान, तो इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए ना करें ये गलती!

Noida Expressway New Traffic Rule: एक्सप्रेसवे पर बढ़ते जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नोएडा एक्सप्रेसवे पर नया नियम लागू किया गया है. इस नियम के तहत अगर आपकी गाड़ी बीच एक्सप्रेसवे पर खराब हो जाती है, तो आपको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं क्या है नोएडा एक्सप्रेसवे का नया नियम? 

बचाना चाहते हैं 20 हजार रुपये का चालान, तो इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाते हुए ना करें ये गलती!

Noida Expressway Traffic Challan: दिल्ली और आसपास को जोड़ने वाले तमाम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार नए-नए नियमों को लागू किया जा रहा है. इस नियम की वजह है एक्सप्रेसवे पर लगने वाला जबरदस्त जाम. ऐसे में अगर आपकी गाड़ी नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान खराब हो जाती है तो भी आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं किन-किन गलतियों की वजह से आपको जुर्माना लग सकता है. 

20 हजार तक लग सकता है जुर्माना 
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगर आपकी गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खराब हो जाती है, तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 201 के मुताबिक गाड़ी पर 5 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि ये जुर्माना निजी गाड़ियों के लिए नहीं है, फिलहाल इस जुर्माना को सिर्फ कमर्शियल वाहनों पर लागू किया गया है. 

गाड़ी की सर्विसिंग
इसके अलावा आपको अपने गाड़ी की वक्त-वक्त पर सर्विसिंग कराते रहना पड़ेगा, ताकि आपकी गाड़ी में किसी तरह की कोई दिक्क्त ना हो और बीच रास्ते में आपकी गाड़ी खराब ना हो. इसके साथ-साथ आप अपनी गाड़ी का एयर फिल्टर हमेशा चेक करवाते रहें. कई बार गाड़ी का एयर फिल्टर चलते-चलते चोक कर जाता है. और हवा की सही मात्रा आपकी गाड़ी में नहीं जा पाती है, जिससे गाड़ी अचानक बंद हो जाती है. इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी का एयर फिल्टर हमेशा सही हो. 

टायर में हवा 
इसके अलावा आपको अपने गाड़ी की हवा को भी चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि कम हवा की वजह से टायर खराब होने के साथ-साथ गाड़ी की माइलेज भी कम होती है. इसलिए सफर के दौरान हमेशा अपनी गाड़ी के टायर की हवा को मेंटेन करके रखें. 

तो इन नियमों को अपनाकर आप भी अपनी गाड़ी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं, और नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक भारी जुर्माना से बच सकते हैं. 

Trending news