Car Exports: अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा सुजुकी डिजायर का एक्सपोर्ट हुआ है. इसकी कुल 5,955 यूनिट एक्सपोर्ट हुई हैं. एक्सपोर्ट के मामले में इसके बाद दूसरे नंबर पर निसान सनी रही, जिसकी 4,570 यूनिट एक्सपोर्ट हुई हैं.
Trending Photos
Top 10 Car Exports: आप जानते होंग कि भारत में अक्टूबर 2022 के दौरान सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री हुई. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस दौरान (अक्टूबर 2022) भारत से सबसे ज्यादा किन कारों का एक्सपोर्ट हुआ? चलिए, बताते हैं. अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा सुजुकी डिजायर का एक्सपोर्ट हुआ है. इसकी कुल 5,955 यूनिट एक्सपोर्ट हुई हैं. एक्सपोर्ट के मामले में इसके बाद दूसरे नंबर पर निसान सनी रही, जिसकी 4,570 यूनिट एक्सपोर्ट हुई हैं. इनके एक्सपोर्ट में क्रमश: 5.66% और 93.97% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. कुल हुए एक्सपोर्ट में Dzire का 12.49% और सनी का 9.59% हिस्सा है. इनके बाद तीसरे नंबर पर बलेनो और चौथे नंबर पर स्विफ्ट रही है. पिछले महीने बलेनो की कुल 3,698 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ जबकि स्विफ्ट की 3,088 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं. हालांकि, इनके एक्सपोर्ट में क्रमश: 26.28% और 22.35% की गिरावट आई है.
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई कारों में Kia Seltos और Hyundai Verna भी शामिल हैं, पिछले महीने इनकी क्रमशः 3,040 यूनिट्स और 2,694 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई हैं. Seltos के एक्सपोर्ट में 0.43% वृद्धि (YoY) देखी गई है जबकि Verna के एक्सपोर्ट में 49.92% वृद्धि (YoY) देखी गई है. इसके साथ ही Kia Seltos पांचवें और Hyundai Verna छठे नंबर पर रही.
वहीं, Nissan Magnite और Hyundai i10 क्रमश: 7वें और 8वें नंबर पर रही हैं, जिनका पिछले महीने 2,384 यूनिट और 2,300 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ है. Magnite के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 273.67% और Hyundai i10 के एक्सपोर्ट में 150% की बढ़ोतरी देखी गई है. इनके बाद Suzuki Celerio 9वें और Ciaz 10वें नंबर पर रही, जिनका अक्टूबर 2022 में क्रमश: 1,948 यूनिट्स और 1,713 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर