Top Selling SUV: इस एसयूवी के दीवाने हुए लोग, कम कीमत में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स; खरीदने वालों की लगी 'लाइन'
Advertisement
trendingNow11381503

Top Selling SUV: इस एसयूवी के दीवाने हुए लोग, कम कीमत में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स; खरीदने वालों की लगी 'लाइन'

Brezza: 2022 Maruti Suzuki Brezza के फेसलिफ्ट में कई फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें सनरूफ भी दी गई है, जिससे भारत में यह मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई, जिसमें सनरूफ दिया गया था. इसके बाद ही ग्रैंड विटारा में सनरूफ दिया गया है. 

Top Selling SUV: इस एसयूवी के दीवाने हुए लोग, कम कीमत में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स; खरीदने वालों की लगी 'लाइन'

Maruti Brezza: बीते महीने यानी सितंबर के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा, सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. मारुति सुजुकी ने ब्रेजा की 15,445 इकाइयां बेची हैं. वहीं, पिछले साल इसी महीने (सितंबर 2021) में ब्रेजा की 1,874 इकाइयां बिकी थीं. दरअसल, जुलाई 2022 में ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च होने के बाद से इसकी बिक्री में उछाल आया है. फेसलिफ्ट वर्जन को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और अब कंपनी इसकी डिलीवरी पर काफी ध्यान दे रही है. सितंबर से पहले अगस्त में भी यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी.

Maruti Brezza की कीमत 

नई Maruti Brezza की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है. इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 12.46 लाख रुपये तक है. वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 10.96 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये के बीच है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इसमें डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत भी शामिल है. बता दें कि ब्रेजा लाइनअप चार ट्रिम्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आता है.

Maruti Brezza का इंजन

Maruti Brezza में सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल के-सीरीज इंजन ऑप्शन ही मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. इसका इंजन 103 पीएस पावर और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ब्रेजा का माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.

Maruti Brezza के फीचर्स

2022 Maruti Suzuki Brezza के फेसलिफ्ट में कई फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें सनरूफ भी दी गई है, जिससे भारत में यह मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई, जिसमें सनरूफ दिया गया था. इसके बाद ही ग्रैंड विटारा में सनरूफ दिया गया है. Maruti Brezza में 360 डिग्री कैमरा और HUD डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 

इसमें 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वायरलैस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है. एसयूवी में छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news