Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में यामाहा कंपनी ने नई बाइक्स के साथ-साथ अपनी कुछ पुरानी और एंटीक बाइक्स को भी शोकेस में लगाया, जिसे लोगों ने काफी सराहा. एक्सपो में आए लोग उन एंटीक बाइक्स के साथ सेल्फी लेते नजर आए. देखें
Trending Photos
Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी-अपनी बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन शोकेस किया. इस दौरान 8 लाख से ज्यादा लोग इस ऑटो एक्सपो को देखने पहुचें. एक तरह जहां लोग लग्जरी और नए डिजाइन की कार-बाइक्स को देखने के लिए पागल थे, वहीं ज्यादातर लोग उन गाड़ियों में भी दिलचस्पी दिखा रहे थे, जो अब एंटीक हो गई है. इस लिस्ट में यामाहा की भी कुछ बाइक्स है, जो ऑटो एक्सपो में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुई.
यामाहा RX100
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम यामाहा के ऑल टाइम फेवरेट RX100 का आता है. 100 सीसी की इस बाइक को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं, हालांकि ये बाइक अब मार्केट से गायब हो गई है, लेकिन कंपनी इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे साल 2027 में दोबारा लांच करने की बात कर रही है.
यामाहा RD350
RX100 के बाद ऑटो एक्सपो में RD350 को भी लोगों ने काफी पसंद किया. लोग इस एंटीक बाइक के साथ फोटो खींचवाते नजर आए. यामाहा ने इस बाइक को साल 1973-1975 के बीच में लांच किया था. उस वक्त यामाहा ने इसमें 349 सीसी का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया था.
यामाहा YZF-R15
एंटीक बाइक की लिस्ट में यामाहा की YZF-R15 भी है. ये बाइक 2007-10 तक युवाओं की पहली पसंद थी. स्पोर्टी लुक्स की वजह से इस बाइक को मार्केट में काफी अच्छी पकड़ मिली, जो आज भी कायम है. कंपनी YZF-R15 के अपडेटेड वर्जन को लांच करती रहती है.
कुछ नई बाइक्स
इन बाइक्स के अलावा यामाहा की कई नई और जबरदस्त फीचर्स से लैस बाइक्स को इस बार के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया, जिसमें Yamaha Lander 250 ABS, Yamaha Tenere 700, Yamaha R7, Yamaha MT-09 SP, Yamaha R15 शामिल है. ये सभी बाइक्स अपने जबरदस्त टेक्नोलॉजी की वजह से ऑटो एक्सपो में एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब हो गए.