Lucky Moles: शरीर में तिल होना आम बात है. हालांकि, शरीर के हर हिस्से में बना हुआ तिल अलग तरह के भविष्य का संकेत देता है. आज कुछ ऐसे तिलों के बारे में बताएंगे, जिनको सामुद्रिक शास्त्र में काफी लकी माना गया है.
Trending Photos
Lucky Moles on Body: हर इंसान के शरीर के किसी न किसी हिस्से में तिल जरूर होता है. सामुद्रिक शास्त्र में हर तिल के अलग-अलग मायने बताए गए हैं. तिल इंसान की पर्सनैलिटी से लेकर उसके भावी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बयां करता है. इसके उसके भविष्य के बारे में काफी अनुमान लगाया जा सकता है. शरीर के कुछ हिस्सों में तिल होना, जहां अशुभ माना जाता है. वहीं, कुछ हिस्सों में इनका होना सौभाग्यशाली होने की तरफ इशारा करता है. आज ऐसे ही कुछ लकी तिलों के बारे में बात करेंगे.
दाहिने हथेली
किसी इंसान के दाहिने हथेली पर तिल होना लकी होने की तरफ इशारा करता है. ऐसे इंसान किस्मत के काफी धनी होते हैं. ये लोग जिस भी काम में हाथ डालते हैं, सफलता हाथ लगती है. इनको हर कदम पर किस्मत का साथ मिलता है.
सीना
सीने के बीच में तिल होना सौभाग्यशाली होने की निशानी है. ये लोग काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. जीवन में काफी धन अर्जित करते हैं और पैसों की कमी कभी आड़े नहीं आ पाती है. ये लोग जीवन में जो भी पाने की चाह रखते हैं, उसे पाकर ही दम लेते हैं.
दाहिने भुजा
जिस इंसान के दाहिने भुजा में तिल होता है. ऐसे लोगों को जिंदगी में हर तरह की सुख-सुविधा प्राप्त होती है. इनको समाज में काफी मान-सम्मान मिलता है. ये लोग अपनी मेहनत के दम पर जिंदगी में कुछ मुकाम हासिल करते हैं और इनको कभी धन की कमी नहीं होती है.
दाहिने गाल
दाहिने गाल पर तिल होना भी काफी लकी माना जाता है. जिस इंसान के दाहिने गाल पर तिल होता है. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इनके घर में हमेशा बरकत बनी रहती है और धन की कभी कमी नहीं होती है.
दाहिना माथा
माथे के दाहिनी तरफ तिल होना काफी लकी माना जाता है. ऐसे जातकों पर मां मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. इनको कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता और धन की कमी नहीं होती है.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)