PM मोदी के US दौरे का प्लान हुआ फाइनल, प्रवासियों के मुद्दे पर होगी ट्रंप से चर्चा?
Advertisement
trendingNow12636273

PM मोदी के US दौरे का प्लान हुआ फाइनल, प्रवासियों के मुद्दे पर होगी ट्रंप से चर्चा?

PM Modi US visit: देश में बीते 48 घंटों से अमेरिका से हथकड़ी बांधकर भारत लाए गए लोगों की चर्चा हो रही है. डंकी मारकर अमेरिका से लौटे लोगों की कहानियां हैरान कर रही हैं, इसबीच पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की जानकारी सामने आई तो यह सवाल उठा कि क्या भारत की सरकार ट्रंप से अप्रवासियों के मुद्दे पर बात करेगी?

PM मोदी के US दौरे का प्लान हुआ फाइनल, प्रवासियों के मुद्दे पर होगी ट्रंप से चर्चा?

PM Modi US visit On February 12: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की अटकलों से इतर उनका अफिशियल प्लान सामने आ गया है. विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की है. अमेरिका यात्रा को लेकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर होंगे. ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद ये प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय का बयान

विक्रम मिस्त्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले चंद पहले वैश्विक नेताओं में से होंगे, और अमेरिका से न्योता आना ये दिखाता है कि एक अहम देश के प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है. नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर अमेरिका की यात्रा करना भारत-अमेरिका की अहम साझेदारी के महत्व को दर्शाता है और ये उस द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाता है, जो इस साझेदारी को अमेरिका में पसंद करते हैं.'

फ्रांस से अमेरिका पहुंचेगे मोदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमौनुअल मैक्रो के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर होंगे. मोदी वहां एआई समिट की सह-अध्यक्षता करेंगें. इस आयोजन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत कई देश के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम पेरिस पहुंचेंगें, वहां वो फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के डिनर में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका रवाना होंगे.

पीएम मोदी 12 फरवरी को फ्रांस के मार्सिले में भारत के नये वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे. वहां उनके साथ फ्रांस के राष्टपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहेंगे.

देश में बीते 48 घंटों से अमेरिका से हथकड़ी बांधकर भारत लाए गए लोगों की चर्चा हो रही है. डंकी मारकर अमेरिका से लौटे लोगों की कहानियां हैरान कर रही हैं, इसबीच पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की जानकारी सामने आई तो यह सवाल उठा कि क्या भारत की सरकार ट्रंप से अप्रवासियों के मुद्दे पर बात करेगी. भारत के अवैध अप्रवासियों के साथ अमेरिका में हुए अमानवीय व्यवहार और जेनेवा कंवेशन की चर्चाओं के बीच माना जा रहा है कि भविष्य में अप्रवासियों को डिपोर्ट करते समय अमेरिकी सरकार ऐसा घृणित बरताव नहीं करेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news