सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट, DG CRPF और BSF के ADG का दौरा
Advertisement
trendingNow12635923

सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट, DG CRPF और BSF के ADG का दौरा

LoC security: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) तथा समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिए हैं. घुसपैठ को पूरी तरह रोकने और नार्को टेररिज्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

 

सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट, DG CRPF और BSF के ADG का दौरा

Jammu Kashmir high alert: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और घुसपैठ को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. इसी के तहत CRPF के महानिदेशक (DG) जी.पी. सिंह और BSF के ADG जम्मू के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे बॉर्डर इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे.  

घुसपैठ रोकने और नार्को टेररिज्म पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश 

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, CAPFs, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP), ADG CID और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में घुसपैठ को पूरी तरह रोकने और नार्को टेररिज्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए.  

इसके बाद, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) तथा समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिए हैं.  

 सीमा इलाकों में सुरक्षा कड़ी, LoC और IB पर गश्त बढ़ी   

सूत्रों के मुताबिक,  इस साल कम बर्फबारी के कारण घुसपैठ का खतरा कई गुना बढ़ गया है. आतंकियों के पारंपरिक घुसपैठ रूट्स पर बर्फ कम होने से घुसपैठ की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसी को देखते हुए भारतीय सेना और BSF ने LoC से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) तक गश्त तेज कर दी है .  

 40 50 विदेशी आतंकियों पर नजर, ऑपरेशन तेज 

सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट हैं कि डोडा, किश्तवाड़, उधमपुर और रियासी के इलाकों में इस समय 40 से 50 विदेशी आतंकी सक्रिय हैं. इन आतंकियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा तीन दर्जन से ज्यादा ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं .  

 सुरक्षा बलों की कोशिश है कि इन आतंकियों को जल्द से जल्द ढूंढकर खत्म किया जाए और किसी भी तरह की आतंकी साजिश को नाकाम किया जाए .  

 DG CRPF का दौरा, आतंक प्रभावित इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा 

CRPF के DG  जी.पी. सिंह ने जम्मू, पूंछ और राजौरी समेत कई संवेदनशील इलाकों का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने राजौरी के कलाकोट और थानामंडी के कोप्राटॉप में नवस्थापित काउंटर इंसर्जेंसी (CI) कैंप का निरीक्षण किया.  

237 बटालियन के अंतर्गत यह CI कैंप रणनीतिक रूप से आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए स्थापित किया गया है. इस दौरे के दौरान जी.पी. सिंह ने अधिकारियों और जवानों के साथ बैठक कर उन्हें सतर्क रहने और ऑपरेशनल तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए.  

 सुरक्षा बलों की रणनीति: कोई भी आतंकी मंसूबा सफल नहीं होगा 

गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत सुरक्षा बलों ने पूरे जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि   घुसपैठ रोकने, आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और नार्को टेररिज्म पर शिकंजा कसने के लिए आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जाएंगे  .  

 CRPF, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान जारी रहेंगे, जिससे आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके  . सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि   किसी भी आतंकी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और जम्मू कश्मीर में स्थायी शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे 

जैश, लश्कर और हमास की पीओके में मीटिंग और रैली

जानकारी है कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन जैश, लश्कर और हमास ने मिलकर कश्मीर की आजादी को लेकर एक रैली भी की थी, ऐसे में इस खतरे को देखते हुए भी सुरक्षा को और पुख्ता किया जा रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news