LoC पर आर्मी की बड़ी कार्रवाई, 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर.. BAT आतंकी भी शामिल
Advertisement
trendingNow12635918

LoC पर आर्मी की बड़ी कार्रवाई, 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर.. BAT आतंकी भी शामिल

LoC Encounter: बताया गया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया. BAT विशेष रूप से सीमा पार हमलों के लिए बनाई गई इकाई है. सेना ने घात लगाकर इस हमले को नाकाम कर दिया.

LoC पर आर्मी की बड़ी कार्रवाई, 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर.. BAT आतंकी भी शामिल

Indian Army LoC action: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. जानकारी के मुताबिक सेना ने सात घुसपैठियों को मार गिराया जिनमें से 2-3 पाकिस्तानी सेना के नियमित जवान थे. बताया गया कि यह मुठभेड़ 4 और 5 फरवरी की दरमियानी रात कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई. इस कार्रवाई का समय ऐसा था जब पाकिस्तान ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मना रहा था, जो भारत विरोधी प्रचार का हिस्सा माना जाता है.  

BAT की घुसपैठ की कोशिश को विफल
दरअसल सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया. BAT विशेष रूप से सीमा पार हमलों के लिए बनाई गई इकाई है. सेना ने घात लगाकर इस हमले को नाकाम कर दिया. मारे गए आतंकियों में से कुछ अल बद्र संगठन से जुड़े हो सकते हैं. यह संगठन पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों में से एक है, जो भारतीय क्षेत्र में हिंसा फैलाने की कोशिश करता रहता है.  

भारत हमेशा से स्पष्ट कर चुका है..
इस घटना के पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए हल करने की इच्छा जताई थी. हालांकि, इसी दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के कमांडरों की बैठक भी हुई, जिससे पाकिस्तान की कथनी और करनी का अंतर साफ हो गया. भारत हमेशा से स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न हिस्सा हैं और पाकिस्तान से अच्छे संबंध तभी संभव हैं जब आतंक और हिंसा पूरी तरह खत्म हो.  

बता दें कि 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक संबंध लगातार खराब हुए हैं. हाल के महीनों में जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है, जिनमें अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. भारत की ओर से यह साफ संदेश दिया गया है कि वह अपनी सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news