Jammu Kashmir News: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के बाद जम्मू- कश्मीर में सीमा हैदर, शेख हसीना को भारत से बाहर भेजने की मांग होने लगी है.
Trending Photos
Jammu Kashmir News: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के बाद मामला गरमाया हुआ है. जहां पर एक तरफ अमेरिका के द्वारा हथकड़ी लगाकर भेजे गए लोगों को लेकर लोगों में नाराजगी है वहीं पर दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में भारत में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को भी वापस भेजने की मांग तेज हो गई है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ा प्रदर्शन किया है.
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं और इन्हें जल्द से जल्द देश से बाहर किया जाना चाहिए. शिवसेना नेताओं ने सरकार से यह भी अपील की कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को भी वापस उनके देश भेजा जाए.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि सरकार जल्द कदम नहीं उठाती है, तो देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है.
भेजे गए थे भारतीय
अमेरिका के मिलिट्री प्लेन बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया. अमेरिका से भारत भेजे गए कुल 104 भारतीय नागरिकों में 79 पुरुष और 25 महिलाएं समेत कई बच्चे भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भारतीय वैध वीजा के साथ भारत से रवाना हुए थे. लेकिन बताया जा रहा है कि इन भारतीयों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर ( डंकी रूट के जरिए ) अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान इमिग्रेशन एजेंसी ने इन्हें पकड़ लिया और फिर डिपोर्ट करने का फैसला लिया.
ट्रंप की सख्त नीति का संकेत
ट्रंप प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वह अवैध प्रवासन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा था कि वह प्रवासियों को डिटेंशन सेंटर में 20 साल नहीं रखना चाहते, बल्कि तुरंत उनके देश भेजना चाहते हैं. ट्रंप का यह फैसला दुनिया को यह दिखाने के लिए भी लिया गया कि वे इस मुद्दे पर कितने सख्त हैं.