जोशी जाधव बोल रहा हूं, एयरक्राफ्ट जल रहा है...हादसे के बाद पायलट ने गांव वालों से फोन मांगकर दी थी जानकारी
Advertisement
trendingNow12635927

जोशी जाधव बोल रहा हूं, एयरक्राफ्ट जल रहा है...हादसे के बाद पायलट ने गांव वालों से फोन मांगकर दी थी जानकारी

Madhya Pradesh Aircraft Crashed: गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 हादसे का शिकार हो गया था. हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं, उन्हें कुछ चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है. 

जोशी जाधव बोल रहा हूं, एयरक्राफ्ट जल रहा है...हादसे के बाद पायलट ने गांव वालों से फोन मांगकर दी थी जानकारी

Madhya Pradesh Aircraft: वायुसेना का एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान सिस्टम में खराबी की वजह से गुरुवार को दोपहर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें हेलीकॉप्टर से ग्वालियर भेजा गया. बताया जा रहा है कि घायल पायलटों में से एक ने दर्द से कराहते हुए ग्वालियर एयरबेस के एक अधिकारी से बात करने के लिए शायद एक ग्रामीण से मोबाइल फोन उधार लिया था.

क्या कह रहा था पायलट?

बरहेटा सुनारी गांव के नजदीक हादसे वाली जगह पर किसी व्यक्ति के ज़रिए रिकॉर्ड किए गए उनके बीच संचार का दो मिनट का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पायलट को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है,'जोशी जाधव बोल रहा हूं. मैं विमान से बाहर निकल गया हूं. मैं नदी के दक्षिण में कहीं हूं. मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मेरे साथ भोला सर थे, मैं आपको अपने निर्देशांक भेजूंगा. मेरा जगह 2542æ है. विमान जल रहा है और इसे ऊपर से देखा जा सकता है. भोला सर मुझसे करीब एक किमी दूर हैं. मैं शायद विमान के पश्चिम में हूं. भोला सर शायद विमान के पूर्व में हैं.'

गांव वालों ने की मदद

बीच-बीच में वह अपने आस-पास के ग्रामीणों से चुप रहने को कहता है, ताकि वह अधिकारी से बिना किसी परेशानी के बात कर सके. संदेश देने के बाद पायलट ने पास बैठे एक गांव वाले को फोन थमा दिया. जब गांव वालों ने दर्द से कराह रहे पायलट को मेडिकल हेल्प देने की पेशकश की तो उसने उनसे कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एक वाहन आ रहा है. इसके बाद पायलट ने गांव वालों से अपने 'बांदा' (सह-पायलट) के बारे में पता लगाने को कहा.

क्या है आधिकारिक बयान

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना (IAF) का एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान दोपहर में खड़ी फसलों के साथ एक कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मध्य वायु कमान के प्रवक्ता ने बताया कि नियमित उड़ान पर निकला दो सीटों वाला ट्रेनिंग विमान दोपहर करीब 2.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग की चपेट में आ गया. इस लड़ाकू विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news