चाहे वो बॉलीवुड एक्टर हो या क्रिकेटर पैसा की चाहत सबकी होती है . इसी चाहत के लिए वो बिजनेस के खेल में उतर आते हैं. अभिनेता से लेकर खिलाड़ी तक सब कमाई के अलग-अलग सोर्स बना रहे हैं. एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में उतरे संजय दत्त ने भी ऐसा ही किया और जमकर पैसा कमा रहे हैं.
Trending Photos
Liquor Business: चाहे वो बॉलीवुड एक्टर हो या क्रिकेटर पैसा की चाहत सबकी होती है . इसी चाहत के लिए वो बिजनेस के खेल में उतर आते हैं. अभिनेता से लेकर खिलाड़ी तक सब कमाई के अलग-अलग सोर्स बना रहे हैं. एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में उतरे संजय दत्त ने भी ऐसा ही किया और जमकर पैसा कमा रहे हैं. संजय दत्त का स्कॉच व्हिस्की ब्रांड द ग्लेनवॉक (The Glenwalk) धूम मचा रहा है. दिसंबर 2024 में उन्होंने ये ब्रांड लॉन्च किया और सिर्फ 45 दिनों में ही उन्होंने 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
संजय दत्त का व्हिस्की ब्रांड
उनके व्हस्की ब्रांड ने 200एमएल की 3 लाख से ज्यादा बोतलें बेच दी हैं. 500 रुपये की बिकनी वाली इन बोतलों से उन्होंने डेढ़ महीने के भीतर 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. महाराष्ट्र में बिकने वाले इस व्हिस्की ब्रांड के दम पर संजय दत्त की दौलत ताबड़तोड़ बढ़ती जा रही है. शराब के इस करोबार में तेजी से पैसा बन रहा है. ऐसे में एक और नाम है, जो इस कारोबार से जुड़ गया है.
शराब के कारोबार में उतरे युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह अब शराब के कारोबार में उतर गए हैं. युवराज सिंह ने अपना नया लग्जरी टकीला ब्रांड लॉन्च किया है. उन्होंने अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी के लिए अपना टकीला लॉन्च किया है. फिलहाल इस ब्रांड अमेरिकी बाजार में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. अमेरिका के शिकागो में आयोजित एक स्पेशल इवेंट में युवराज ने अपना टकीला ब्रांड फिनो (FINO) लॉन्च किया. इस मौके पर युवराज ने कहा कि FINO में वह सब कुछ है जिसमें मैं विश्वास करता हूं. उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल 2025 तक इसे भारतीय बाजार में भी उतार दिया जाएगा. युवराज सिंह अपने अल्कोहल ब्रांड को लेकर काफी उत्साहित दिखे. बता दें कि सिर्फ संजय दत्त या युवराज ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के खलनायक डैनी डेन्जोंगपा भी शराब के कारोबार के बड़े खिलाड़ी है. डैंनी मशहूर बियर ब्रांड युकसोम बेवरेज के मालिक हैं. ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड हैं.