Share Market Down: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वापसी के साथ ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ बढ़ा दिया. कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ बढ़ा दिया तो वहीं चीन को 10 फीसदी टैरिफ का झटका दिया.
Trending Photos
Trump impact on Share Market: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वापसी के साथ ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ बढ़ा दिया. कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ बढ़ा दिया तो वहीं चीन को 10 फीसदी टैरिफ का झटका दिया. तीनों दी देश अमेरिका के सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर हैं, बावजूद इसके ट्रंप ने उनपर टैरिफ बढ़ाकर ट्रेड वॉर को जन्म दे दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले का असर सिर्फ अमेरिका या फिर सिर्फ इन देशों पर नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है. भारत का शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा.
शेयर बाजार धड़ाम
भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 319.22 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,186.74 पर और निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,361.05 पर था. बजट के बाद पहली बार जब बाजार खुला तो शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला भी और बंद भी हुआ.
ट्रंप बने विलेन
ट्रंप के फैसले से निवेशकों में घबराहट की स्थिति बनी हुई हैय अमेरिका ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान से निवेशक सर्तकता की स्थिति अपना रहे हैं. जिसकी वजह से प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई, जिसका असर आज भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में ही बाजार में जारी गिरावट की वजह से निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूब गए. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 424 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 419 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
शेयर बाजार का आज का हाल
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 497.35 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,988.80 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 362.15 अंक या 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,617 के साथ बंद हुआ.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,137 शेयर हरे निशान में, 2,875 शेयर लाल निशान में और 172 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं.
इन शेयरों में गिरावट
ऑटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में बंद हुए .
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, जोमैटो, टाइटन, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे. एलएंडटी, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे