Market Outlook:सोमवार को बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन, इन ट्रिगर्स से तय होगी मार्केट की चाल
Advertisement
trendingNow12648541

Market Outlook:सोमवार को बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन, इन ट्रिगर्स से तय होगी मार्केट की चाल

बीते हफ्ते भारी बिकवाली के बाद निवेशकों की निगाहें टकटकी लगाकर बाजार की ओर देख रही है. शेयर बाजार में निवेशकों का दवाब चरम पर है. आने वाले हफ्ते में कई ऐसे टिगर्स हैं, जो अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे.

 Market Outlook:सोमवार को बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन, इन ट्रिगर्स से तय होगी मार्केट की चाल

Share Market: बीते हफ्ते भारी बिकवाली के बाद निवेशकों की निगाहें टकटकी लगाकर बाजार की ओर देख रही है. शेयर बाजार में निवेशकों का दवाब चरम पर है. आने वाले हफ्ते में कई ऐसे टिगर्स हैं, जो अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे. PPI और व्यापार घाटे के आंकड़ों के अलावा कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजों  बाजार की दिशा तय करेंगे.  

 भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होगा। इस दौरान परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई), व्यापार घाटा, आरबीआई की आखिरी मौद्रिक नीति के मिनट्स और कई आर्थिक आंकड़े आएंगे, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के कारण निवेशक लगातार सतर्क बने हुए हैं. 

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लगातार आंठवें दिन गिरावट देखने को मिली. बीते दो वर्ष में यह पहला मौका था, जब बाजार में इतनी बड़ी गिरावट हुई. निफ्टी 50 इंडेक्स 102.15 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 22,929.25 और सेंसेक्स 199.76 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 75,939.21 पर बंद हुआ. 

10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी में 2.8 प्रतिशत की गिरावट हुई है और गिरावट के लिहाज से यह इस साल का सबसे खराब हफ्ता था.निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने इस गिरावट का नेतृत्व किया और यह हफ्ते में 9 प्रतिशत से अधिक फिसल गया. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट हुई. 

इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में कोरोना के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट हुई है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स हफ्ते के दौरान 9.5 प्रतिशत फिसल गया, जो कि कोविड-19 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इस दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.59 प्रतिशत और 3.24 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. 

घरेलू के अलावा वैश्विक आंकड़ों से भी बाजार की चाल प्रभावति होती. अगले हफ्ते अमेरिक फेड मिनट्स, यूएस जॉबलेस क्लेम डेटा, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस पीएमआई पर निवेशकों की नजरें होंगी. असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड के तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिचर्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, ऋषिकेश येदवे के अनुसार, बेंचमार्क निफ्टी 50 ने दैनिक और साप्ताहिक दोनों चार्टों पर लाल कैंडल बनाई है, जो कि कमजोरी की ओर इशारा करता है. 
 
बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की गई है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 18,745 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर, पुनित सिंघानिया ने कहा कि बैंक निफ्टी इस हफ्ते 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके लिए 49,650 एक बड़ा रुकावट का स्तर है. अगर यह टूटता है तो 50,200 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं. गिरावट की स्थिति में 48,700 एक अहम सपोर्ट है.अगर यह स्तर टूटता है तो बैंक निफ्टी 48,000 छू सकता है. आईएएनएस

Trending news