Share Market: आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के स्टॉक की बात करने वाले हैं उसका नाम Master Trust है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हालांकि एक वक्त था जब इस कंपनी के शेयर का दाम 1 रुपये से भी कम था लेकिन आज इसके दाम 300 रुपये के भी पार जा चुके हैं.
Trending Photos
Share Price: शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. इस रिटर्न से निवेशकों की पूंजी में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. वहीं कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को लॉन्गटर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. आइए जानते हैं इसके बारे में...
ये है शेयर
आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के स्टॉक की बात करने वाले हैं उसका नाम Master Trust है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हालांकि एक वक्त था जब इस कंपनी के शेयर का दाम 1 रुपये से भी कम था लेकिन आज इसके दाम 300 रुपये के भी पार जा चुके हैं.
शेयर के दाम
11 जून 2004 को Master Trust के शेयर का दाम 53 पैसे था. इसके बाद शेयर में तेजी आई और साल 2005 में शेयर के दाम 5 रुपये के पार पहुंच गए. वहीं साल 2008 में शेयर की कीमत 140 रुपये के भी पार पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई और शेयर साल 2009 में फिर 11 रुपये के नीचे भी चला गया.
शेयर प्राइज
साल 2009 से साल 2021 तक शेयर का दाम 11 रुपये से 50 रुपये के बीच ही मूवमेंट दिखाता रहा. हालांकि साल 2021 से शेयर ने रफ्तार पकड़ी जो कि साल 2022 में भी देखने को मिली. साथ ही साल 2023 में इस कंपनी के शेयर ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं. मई 2023 में शेयर के दाम करीब 150 रुपये के आसपास थे जो कि अब 400 रुपये के करीब भी पहुंच गए.
बन जाते करोड़पति
Master Trust के शेयर ने जुलाई 2023 में 399 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई बनाया है. कंपनी का 52 वीक लो 91 रुपये है. वहीं फिलहाल शेयर के दाम करीब 330 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में अगर किसी ने साल 2004 में Master Trust के एक लाख शेयर 60 पैसे में खरीदे होते तो निवेशक को 60 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट करना पड़ता है. वहीं अब उन एक लाख शेयर की कीमत 330 रुपये के हिसाब से 3.3 करोड़ रुपये हो चुके होती.