Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है. इस पर रेलवे मंत्री ने स्थिति साफ की है.
Trending Photos
Railway Minister Ashwini Vaishnaw: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में यात्रियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है और भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. माघी पूर्णिमा के विशेष स्नान को लेकर लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए घरों से निकल चुके हैं. लेकिन प्रयागराज पहुंचने के कई रास्तों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. देशभर से लोग बस, ट्रेन और प्राइवेट व्हीकल से महाकुंभ में स्नान करने के लिये आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच एक खबर तेजी से फैल गई कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है.
330 ट्रेनों के जरिये 12.5 लाख यात्रियों को घर पहुंचाया
हालांकि इसके बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से सूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया कि यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है. इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र के सभी आठ रेलवे स्टेशन पूरी तरह से एक्टिव हैं. इन स्टेशन से रविवार को ही करीब 330 ट्रेनों के जरिये 12.5 लाख यात्रियों को उनके घर पहुंचाया गया. रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रहा है, ताकि महा कुंभ में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम
उन्होंने बताया कि रेलवे की तरफ से हर चार मिनट में एक ट्रेन चलाकर कोशिश की जा रही है कि श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के बाद ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े. 12 फरवरी की माघी पूर्णिमा से पहले रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. एक ट्रेन के एक रेक (rake) से औसतन 3,780 यात्रियों को एक ही बार में ले जाया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हालात की समीक्षा की.
इन सभी स्टेशनों पर मिल रहें ट्रेनें
उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन समेत बाकी सात स्टेशन प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी पूरी तरह से चालू हैं. इन स्टेशनों से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने साफ किया कि प्रयागराज संगम स्टेशन को किसी भी प्रमुख स्नान से दो दिन पहले और दो दिन बाद अस्थायी रूप से बंद करना एक सामान्य प्रक्रिया है. यह सभी पिछले स्नानों के दौरान भी किया गया था, इसलिए इसमें कुछ नया नहीं है.
201 से ज्यादा नियमित और स्पेशल ट्रेनें रवाना
रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 3 बजे तक 201 से ज्यादा नियमित और स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के आठ स्टेशनों से रवाना हुईं. इन ट्रेनों के जरिये 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपने घर की तरफ रवाना हुए. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेल भवन के वॉर रूम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रयागराज में रेलवे संचालन की स्थिति की जानकारी दी. रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने 12 फरवरी को होने वाले माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान रेलवे की तैयारियों पर चर्चा की और जरूरी दिशा- निर्देश दिये.
पिछले महीने मौनी अमावस्या स्नान के दौरान 360 ट्रेनें चलाई गई थीं, उस समय श्रद्धालुओं की भीड़ ऐतिहासिक स्तर पर थी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि वे अधिकारिक रेलवे सूत्रों से ही अपडेट लें और किसी भी तरह की गुमराह करने वाली जानकारी से बचें. रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है कि कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा मिले.