SBI Mutual Fund: SBI के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने कहा कि भारत अब वित्तीय समावेशन के नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां नवाचार और समावेशन बेहद जरूरी हैं.
Trending Photos
SBI Best SIP Scheme: छोटी बचत करने वालों के लिए अच्छी खबर है! अब आप सिर्फ ₹250 से भी SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू कर सकते हैं. SBI म्यूचुअल फंड ने एक नई स्कीम ‘जननिवेश SIP योजना’ लॉन्च की है, जिससे आम लोगों के लिए निवेश को और आसान बनाया जा सके.
आमतौर पर SIP में न्यूनतम निवेश ₹500 होता है, लेकिन कुछ योजनाओं में यह ₹100 तक कम हो सकता है. SBI म्यूचुअल फंड ने इस योजना को लॉन्च करने के पीछे बड़ा कारण यह बताया है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम निवेश में SIP का लाभ देना चाहते हैं. कंपनियों द्वारा अपनाए जाने वाली ‘सैचेटाइजेशन’ रणनीति की तरह ही, इस योजना के जरिए छोटी राशि से भी निवेश की आदत को बढ़ावा दिया जाएगा.
सिर्फ 250 रुपये से शुरू करें इन्वेस्टमेंट
SBI म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ नंद किशोर ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है, ताकि पहली बार निवेश करने वाले, छोटे बचतकर्ता और असंगठित क्षेत्र के लोग भी इसका फायदा उठा सकें. सिर्फ ₹250 से शुरू होने वाली इस SIP के जरिए वे लोग भी निवेश कर सकते हैं, जो पहले बड़ी रकम की बाधा के चलते पीछे हट जाते थे.
SBI के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने कहा कि भारत अब वित्तीय समावेशन के नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां नवाचार और समावेशन बेहद जरूरी हैं. SBI म्यूचुअल फंड की यह नई योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग छोटी बचत के जरिए निवेश की दुनिया में शामिल हो सकें.
जमा बीमा की सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाने पर विचार
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने सोमवार को कहा कि सरकार जमा बीमा की सीमा को मौजूदा के पांच लाख रुपये से बढ़ाने पर सक्रियता से विचार कर रही है. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का कथित घोटाला सामने आने के कुछ दिन बाद नागराजू ने कहा कि इस तरह के प्रस्ताव पर काम जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "मुद्दा बीमा सीमा बढ़ाने का है... इसपर सक्रियता से विचार किया जा रहा है। जैसे ही सरकार मंजूरी देगी, हम इसकी अधिसूचना जारी कर देंगे."
(इनपुट- भाषा)