BPSSC SI 2023 परीक्षा की मार्कशीट जारी, इस डायरेक्‍ट ल‍िंक से र‍िजल्‍ट डाउनलोड करें
Advertisement
trendingNow12391800

BPSSC SI 2023 परीक्षा की मार्कशीट जारी, इस डायरेक्‍ट ल‍िंक से र‍िजल्‍ट डाउनलोड करें

BPSSC SI 2023 Result: परीक्षा में भाग लेने वाले उम्‍मीदवार अपनी मार्कशीट आध‍िकार‍िक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. नीचे द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक से र‍िजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

BPSSC SI 2023 परीक्षा की मार्कशीट जारी, इस डायरेक्‍ट ल‍िंक से र‍िजल्‍ट डाउनलोड करें

BPSSC SI 2023 marksheet: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मार्कशीट जारी कर दी है.  योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. 

परिणाम 9 जुलाई 2024 को घोषित किए गए थे. भर्ती अभियान के जर‍िये आयोग में पुलिस उप-निरीक्षकों के कुल 1275 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

टीना डाबी से लेकर शुभम गुप्ता तक, म‍िल‍िए प‍िछले 10 साल के UPSC टॉपर्स से, जान‍िये कहां है इनकी तैनाती

 

BPSSC पुलिस SI मार्कशीट 2024 को ऐसे डाउनलोड करें: 
आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, बिहार पुलिस टैब के अंतर्गत पुलिस SI मार्कशीट 2023 लिंक पर क्लिक करें. 
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
मार्कशीट चेक करें और डाउनलोड करें
प्रिंटआउट लें

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर चेक करें स्‍कोर कार्ड 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, पीएमटी/पीईटी परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल शॉर्टलिस्ट तैयार की जाएगी. 

Trending news