PSEB Class 8th 12th Results 2024: पंजाब बोर्ड 8वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स अपने स्कोरकार्ड pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
12th Result 2023 PSEB: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से आज, 30 अप्रैल को कक्षा 8 और 12 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. PSEB कक्षा 12 के परिणाम 2024 की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट, पास पर्सेंटेज और अन्य डिटेल कर दी गई है.
अब रिजल्ट घोषित हो चुका है. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद, स्टूडेंट्स अपने स्कोरकार्ड pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. कक्षा 12 के रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल में रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड शामिल हैं.
पिछले साल पंजाब बोर्ड क्लास 12 में, कुल 92.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल लड़कियों ने 95.14 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया था जबकि लड़कों ने 90.25 फीसदी पास पर्सेंटेज हासिल किया था. ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था.