Quiz: वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
Advertisement
trendingNow12643964

Quiz: वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?

GK Quiz in Hindi: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?

GK Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाब 1 -
मैंशीनील को दुनिया का सबसे डेंजरस ट्री कहा जाता है. फ्लोरिडा और कैरेबियन तट पर पाए जाने वाले इस पेड़ के तने से निकलने वाला रस इतना जहरीला होता है कि इंसानों के स्किन से कॉन्टैक्ट होने पर छाले पड़ जाते हैं.

सवाल 2 - कौन सा पक्षी कभी घोसला नहीं बनाता?
जवाब 2 -
कोयल ही वो पक्षी है जो कभी घोंसला नहीं बनाता.

सवाल 3 - पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
जवाब 3 -
पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कटहल है.

GK Quiz: सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?

सवाल 4 - वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाब 4 -
दरअसल, सांप के काटने पर अगर कंटोला के पौधे का इस्तेमाल किया जाए, तो उससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 5 - कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
जवाब 5 -
सांपों को घर से दूर भगाने के लिए सर्पगंधा नाम का पौधा लगाया जाता है. यह पौधा सांपों का दुश्मन माना जाता है और इसके आसपास भी सांप नहीं आते. अगर घर के आसपास इस पौधे को लगाया जाए तो सांप कभी नहीं आएंगे और सर्पदंश का भय भी नहीं रहेगा. इस पौधे न केवल सांप बल्कि दूसरे विषैले जीव-जंतु भी प्रवेश नहीं करते.

GK Quiz: किस जानवर के दूध का दही नहीं जमता है?

Trending news