UPSC CSE 2025 Application Last Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज एग्जाम 2025 (UPSC CSE 2025) में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 18 फरवरी है.
Trending Photos
UPSC CSE 2025 Application Dead Line: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज एग्जाम 2025 (प्रीलिम्स) में आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 18 फरवरी है. हालांकि, पहले एग्जाम के लिए अप्लाई करने की तारीख 11 फरवरी 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 18 फरवरी किया गया. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं और अब तक अप्लाई नहीं किया है तो वह आज इसके लिए फॉर्म भर लें.
19 फरवरी से खुलेगी करेक्शन विंडो
अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशयल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है. वहीं, कल यानी 19 फरवरी से करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी. ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी से आवेदन के दौरान कोई गलती हो गई होगी, तो इसे आप ऑनलाइन लॉगिन करके 19 से 25 फरवरी 2025 तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
यहां जानें कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाए.
2. इसके बाद आपको यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम की लिंक साइट पर दिखाई देगी. बता दें, यूसीएसई एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको पहले पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा.
3. रजिस्टर करने के लिए लिए अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मेल आदि चीजें भरनी होगी. ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
4. अब आप लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां आपको अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, पर्सनल जानकारी आदि भरनी होगी.
5. आखिरी में आपको एप्लीकेशन फीस सबमिट करनी होगी. आप डेबिट, क्रेडिट और नेट बैंकिंग के जरिए फीस जमा कर सकते हैं.
6. एक बार जब आपका पेमेंट हो जाएगा. तो आपके सामने एक कंफर्मेशन का पेज खुल जाएगा. इसके बाद आप अपने फॉर्म की पीडीएफ कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं.
UPSC: यूपीएससी के बाद क्या होता है? सिविल सर्वेंट ने बताया कैसे होती है LBSNAA में लाइफ
जानकारी के लिए बता दें, यूपीएससी सिविस सर्विसेज (प्रीलिम) का एग्जाम 25 मई 2025 को होगा. वहीं, एग्जाम का एडमिट कार्ड भी अभ्यर्थी ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे.
MP हाईकोर्ट का आदेश, UPSC में EWS कैटेगरी वालों को भी 9 अटेंप्ट और 5 साल की आयु सीमा में छूट