125 साल पुराना टॉप मेडिकल कॉलेज, NIRF रैंकिंग में तीसरे नंबर पर, कई सरकारी कॉलेजों से भी कम है यहां MBBS की फीस
Advertisement
trendingNow12602855

125 साल पुराना टॉप मेडिकल कॉलेज, NIRF रैंकिंग में तीसरे नंबर पर, कई सरकारी कॉलेजों से भी कम है यहां MBBS की फीस

CMC Vellore: NIRF रैंकिंग 2024 के मुताबिक तमिलनाडु का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तीसरे नंबर का बेस्ट मेडिकल कॉलेज है, जो देश के मशहूर मेडिकल कॉलेजों को टक्कर देता है, लेकिन इसकी फीस कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों से भी कम है...

125 साल पुराना टॉप मेडिकल कॉलेज, NIRF रैंकिंग में तीसरे नंबर पर, कई सरकारी कॉलेजों से भी कम है यहां MBBS की फीस

Top Affordable Medical College: भारत में मेडिकल की पढ़ाई के लिए एम्स को सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है, लेकिन एम्स को कड़ी टक्कर देने वाला एक और मेडिकल कॉलेज है- तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC). यह कॉलेज अपने एक्सीलेंट एकेडमिक माहौल और किफायती फीस (Affordable MBBS Fees) के लिए जाना जाता है. CMC वेल्लोर का MBBS प्रोग्राम न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि इसकी फीस कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों से भी कम है. आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं इस प्रतिष्ठित कॉलेज के बारे में...

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की विशेषताएं
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज देश के सबसे पुराने और प्रसिद्ध प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में से एक है. यह 125 साल पुराना संस्थान है और इसे क्रिश्चियन माइनॉरिटी कम्युनिटी संचालित करती है. CMC ने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और इसे मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. ऐसे में यहां एमबीबीएस में एडमिशन आसानी से नहीं मिलता. इसके लिए नीट यूजी में बेहतरीन स्कोर होना चाहिए.

MBBS में एडमिशन की प्रक्रिया और योग्यता
इस कॉलेज में MBBS प्रोग्राम में दाखिला पाना आसान नहीं है. इसके लिए उम्मीदवार का नीट (NEET UG) परीक्षा में अच्छा स्कोर होना जरूरी है.

जरूरी योग्यता:
न्यूनतम 50 पर्सेंटाइल स्कोर.
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

CMC में MBBS सीटों का अलॉटमेंट दो हिस्सों में बंटा है:
जानकारी के मुताबिक 50 फीसदी सीटें मैनेजमेंट कोटे से भरी जाती हैं. वहीं, 50 फीसदी सीटें गवर्नमेंट कोटे के तहत आती हैं. इसमें 30 फीसदी सीटें राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार और 20 फीसदी सीटें ईसाई अल्पसंख्यक वर्ग के लिए रिजर्व हैं.

फी स्ट्रक्चर
CMC वेल्लोर में MBBS की फीस बेहद किफायती है. फर्स्ट ईयर की कुल फीस केवल ₹56,330 है.
ट्यूशन फीस: 3,000 रुपये
एडमिशन फीस: 16,660 रुपये
अन्य वार्षिक फीस: 22,235 रुपये
यूनिवर्सिटी वन-टाइम पेमेंट: 14,435 रुपये
कुल: 56,330 रुपये
इसके अलावा मेल स्टूडेंट्स को 10,000 रुपये और फीमेल स्टूडेंट्स को 8,000 रुपये का डिपॉजिट करना होता है.

स्टूडेंट्स के लिए अन्य सुविधाएं
हॉस्टल:
मेल स्टूडेंट्स के लिए रहने का खर्च करीब 8,000 सालाना
फीमेल स्टूडेंट्स को 6,000 सालाना खर्च आता है. 
CMC वेल्लोर में स्टूडेंट्स को आधुनिक सुविधाएं और हाई लेवल मेडिकल ट्रेनिंग दी जाती है.

एम्स को टक्कर देता है CMC वेल्लोर
हर साल हजारों छात्र CMC में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन यहां सीमित सीटों के कारण चयन प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धात्मक होती है. अपनी बेहतरीन शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और किफायती फीस के कारण CMC वेल्लोर को एम्स के बराबर माना जाता है.

Trending news