Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, कहा-रोजगार देकर रहेगी AAP
Advertisement
trendingNow12613413

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, कहा-रोजगार देकर रहेगी AAP

Delhi VIdhan Sabha Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण वादा किया है. केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा है कि उनकी सरकार अगले पांच वर्षों में दिल्ली से बेरोजगारी को समाप्त कर देगी. 

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, कहा-रोजगार देकर रहेगी AAP

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी वादों में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण वादा किया है. केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा है कि उनकी सरकार अगले पांच वर्षों में दिल्ली से बेरोजगारी को समाप्त कर देगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि बेरोजगारी के कारण परिवारों में दुख और पीड़ा बढ़ रही है.  

बेरोजगारी दूर करने के लिए पूरी योजना बना रही AAP
केजरीवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दिल्लीवासियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस दिशा में काम कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं जैसे आतिशी, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, राघव चड्डा और सौरभ भारद्वाज को इस योजना पर काम करने के लिए लगाया गया है. केजरीवाल ने कहा कि उनकी टीम बेरोजगारी दूर करने के लिए पूरी योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें: मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर बैन लगे, जानें याचिका पर HC ने क्या कहा

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगारी की समस्या ने लाखों लोगों को प्रभावित किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस संकट के समय, उनकी सरकार ने 12 लाख बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में उनकी सरकार ने केवल दो वर्षों में 48 हजार से अधिक बच्चों को सरकारी नौकरी और 3 लाख से ज्यादा बच्चों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news