मुंबई पुलिस को शनिवार को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश मिला था, जिसमें धमकी दी गई कि यदि आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा.
Trending Photos
CM Yogi Adityanath death threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार (2 नवंबर) शाम को जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद तहलका मच गया. मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मिले इस धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि सीएम योगी ने अगर 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा. इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और धमकी देने वाले के तलाश में जुट गई और 24 साल को एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसे अब छोड़ दिया गया है.
पुलिस ने धमकी देने वाली महिला को क्यों छोड़ा?
मुंबई पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर पकड़ी गई महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे जिले के उल्हासनगर में अपने परिवार के साथ रहने वाली आईटी स्नातक फातिमा खान को महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था. अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया, नोटिस दिया गया और बाद में रविवार को घर जाने दिया गया. पुलिस के मुताबिक, फातिमा खान अच्छी पढ़ी लिखी है, लेकिन मानसिक तौर पर अस्थिर है. उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं.
मुंबई पुलिस को व्हाट्सऐप पर मिला था मैसेज
मुंबई पुलिस को शनिवार को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश मिला था, जिसमें धमकी दी गई कि यदि आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया, तो उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. सिद्दिकी की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान पता चला कि फातिमा खान ने यह मैसेज भेजा था. उसके बाद उसे एटीएस और पुलिस के संयुक्त अभियान में उल्हासनगर से पकड़ा गया. पुलिस अलर्ट पर है, क्योंकि आदित्यनाथ 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने राज्य में आ सकते हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)