MHT CET 2022 Counselling: सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस पोर्टल हुआ लॉन्च, जल्द जारी होंगी काउंसलिंग की तारीखें
Advertisement
trendingNow11358328

MHT CET 2022 Counselling: सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस पोर्टल हुआ लॉन्च, जल्द जारी होंगी काउंसलिंग की तारीखें

MHT CET 2022 Counselling: जिन छात्रों ने सीईटी प्रवेश परीक्षा पास की है, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एमएचटी सीईटी सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस पोर्टल को एक्सेस कर सकते हैं.

MHT CET 2022 Counselling: सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस पोर्टल हुआ लॉन्च, जल्द जारी होंगी काउंसलिंग की तारीखें

MHT CET 2022 Counselling: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) पोर्टल को लॉन्च कर दिया है. जिन छात्रों ने सीईटी प्रवेश परीक्षा पास की है, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर MHT CET CAP 2022 के पोर्टल को एक्सेस कर सकते हैं. महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल इस पोर्टल पर जल्द ही एमएचटी सीईटी 2022 की काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगी. महाराष्ट्र राज्य के छात्रों और अन्य राज्य के छात्रों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.

काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होंगे य स्टेप्स
एमएचटी सीईटी 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया सरकारी कॉलेजों, प्राइवेट कॉलेजों, सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों और प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों सहित इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाले अलग-अलग ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. एमएचटी सीईटी 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट, च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जैसे स्टेप शामिल होंगे. जो छात्र बीई (BE) या बीटेक (BTech) प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, वे भी इस पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

MHT CET Counselling 2022: महाराष्ट्र के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
1. इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी (ICT Mumbai)
2. इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे (COEP Pune)
3. वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (VJTI Mumbai)
4. भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (COEP Pune)
5. श्री रामदेवबाबा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (RCOEM Nagpur)

महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल की ओर से एमएचटी सीईटी 2022 फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स (PCM) और फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) ग्रुप के परिणाम 15 सितंबर को घोषित किए गए हैं. सीईटी सेल ने एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप के स्कोर भी जारी कर दिए हैं. इस साल, एमएचटी सीईटी पीसीएम परिणाम में कुल 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं.

Trending news