'कोल्हापुर में करें कॉन्सर्ट, कोई नहीं खरीदेगा टिकट...' दिलजीत दोसांझ पर फूटा अभिजीत भट्टाचार्य का गुस्सा
Advertisement
trendingNow12602970

'कोल्हापुर में करें कॉन्सर्ट, कोई नहीं खरीदेगा टिकट...' दिलजीत दोसांझ पर फूटा अभिजीत भट्टाचार्य का गुस्सा

Abhijeet Bhattacharya: अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे कहा कि दिलजीत दोसांझ और करण औजला कॉन्सर्ट में गाते नहीं हैं, केवल डांस करते हैं. हमारे वक्त में सुपरस्टार हमारे गानों पर डांस करते थे, अब अमेरिकी सितारे भी डांस करते हैं. 

अभिजीत भट्टाचार्य

Abhijeet Bhattacharya: बॉलीवुड के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने संगीत की दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज के दौर में भी उनके गाने लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में अभिजीत भट्टाचार्य ने पंजाबी गायकों दिलजीत दोसांझ और करण औजला को कटाक्ष करते हुए दावा किया हैं कि ये गायक अपने कॉन्सर्ट में गाने के बजाय केवल नाचते हैं. मेरे बच्चे कभी भी दिलजीत या फिर करण के कॉन्सर्ट पर पैसा खर्च नहीं कर सकते है.

बचपन से कर रहा हूं कॉन्सर्ट
दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने 'जूम' को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वह बचपन से ही कॉन्सर्ट करते आ रहे हैं. बड़े-बड़े सिंगर लता मंगेशकर जैसे दिग्गज कलाकार भी ऐसे शो करते थे. इन कलाकारों के शो में लोग बैठे रहते थे और गानों में डूब जाते थे. इसी के साथ पूरे दिल से गानों का आनंद लेते थे. वहीं भट्टाचार्य ने आगे बताया कि मेरे शो में भी लोग आनंद से गाने सुनते थे और आनंद लेते हुए तालियां भी बजाते थे. 

'दिलजीत, करण गाते नहं केवल डांस करते' 
भट्टाचार्य ने आगे कहा कि दिलजीत दोसांझ और करण औजला कॉन्सर्ट में गाते नहीं हैं, केवल डांस करते हैं. हमारे वक्त में सुपरस्टार हमारे गानों पर डांस करते थे, अब अमेरिकी सितारे भी डांस करते हैं. हमारे वक्त शो के दौरान ऑडिटोरियम हाउसफुल हो जाते थे. वहीं भट्टाचार्य ने दिलजीत और करण के कॉन्सर्ट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कॉन्सर्ट का कोई टिकट नहीं खरीदना चाहेगा. मेरे घर पर इनके कॉन्सर्ट के टिकट पड़े हैं. मेरे बच्चे कभी पैसे डालकर इनके कॉन्सर्ट का टिकट नहीं लेंगे.  

'कोल्हापुर में जाकर करें शो'
अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि अगर आज कोई ट्रेंड कर रहा है तो कल कोई और, समय-समय पर ये बदलते रहते हैं. अगर अभी एवोकाडो ट्रेंड कर रहा है, तो कल शायद मूली ट्रेंड करेगी. अगर आप मुझे एवोकाडो देंगे तो मैं उसे बिल्कुल नहीं खाऊंगा. मैं इनके बीच रहना ही नहीं चाहता हूं. दिलजीत, करण को बोलो कोल्हापुर में जाकर शोज करें. उनके शो की कोई टिकट नहीं खरीदेगा.  Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news