Sunil Lahri Angry: 600 करोड़ बर्बाद कर दिए, मैं बर्दाश्त नहीं कर सका...Adipurush देख भड़के रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण
Advertisement
trendingNow11744794

Sunil Lahri Angry: 600 करोड़ बर्बाद कर दिए, मैं बर्दाश्त नहीं कर सका...Adipurush देख भड़के रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण

Sunil Lahri on Adipurush: आदिपुरुष पर बवाल भारत से नेपाल तक मचा है. हाल ही में फिल्म को रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने देखा और अब उनका गुस्से से भरा रिएक्शन सामने आया है.

Sunil Lahri Angry: 600 करोड़ बर्बाद कर दिए, मैं बर्दाश्त नहीं कर सका...Adipurush देख भड़के रामानंद सागर की रामायण के लक्ष्मण

Sunil Lahri Reaction on Adipurush: आदिपुरुष रिलीज हुई, लोगों ने इसे देखा, कुछ को फिल्म शानदार लगी तो कुछ ने इसे देख भारतीय संस्कृति के खिलाफ अपमान महसूस किया. ऐसा ही कुछ सालों पहले रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी (Sunil Lahri) को भी फील हुआ लिहाजा फिल्म देखने के बाद वो गुस्से से आग बबूला नजर आ रहे हैं और उन्होंने अब जमकर भड़ास निकाली है. 

क्या बोले सुनील लहरी
90 के दशक में आई रामानंद सागर की रामायण काफी पॉपुलर हुई. लोगों ने इसे खूब सराहा तो इसके किरदारों को सचमुच का भगवान समझकर पूजा. इसमें लक्ष्मण का किरदार निभाकर सुनील लहरी भी घर-घर में काफी पॉपुलर हुए थे. अब जब उन्होंने रामायण पर बनी आदिपुरुष देखी तो वो काफी दुखी और नाराज हैं. उन्होंने कैरेक्टर्स के लुक से लेकर फिल्म के डायलॉग तक पर गुस्सा जाहि किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की शुरआत में ही बताया जाता है कि ये वाल्मीकि पर आधारित रामायण है फिर भी इसमें ऐसी भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है. 

बच्चों को करेगी मिसगाइड
सुनील के मुताबिक ये किसी सुपरहीरो की तरह फैंटेसी फिल्म है लेकिन रामायण के तौर पर ये बच्चों को मिसगाइड जरूर करेगी. इतना खर्च इस फिल्म को बनाने पर कर दिया लेकिन 600 करोड़ बर्बाद कर दिए. उन्होंने बताया कि फिल्म का क्लाइमैक्स इतना लाउड है कि वो इसे बर्दाश्त ही नहीं कर सके.

fallback

सुनील ने फिल्म के किरदारों के डायलॉग्स पर भी कड़ी आपत्ति जताई है. खासतौर से हनुमान और रावण के किरदारों के लिए जिस तरह की भाषा में डायलॉग लिखे गए हैं उसे लेकर लोगों का गुस्सा तो देखने को मिल ही रहा है सुनील लहरी ने भी इसे लेकर खासे नाराज नजर आए. उन्होंने कहना है – ‘आप हनुमान जी के किरदार से कि तेल तेरे बाप का...ये क्या है? अब डायलॉग बदलने की बात कही जा रही है. लेकिन ऐसी नौबत आई ही क्यों?’

  

Trending news