थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, एक अलग दुनिया में ले जाएगा 55 सेकेंड का यह वीडियो
Advertisement
trendingNow12602813

थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, एक अलग दुनिया में ले जाएगा 55 सेकेंड का यह वीडियो

Baida Movie First Look: सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘बैदा' का पोस्टर दर्शकों को एक दिलचस्प दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जिसमें खाली पड़े घर, लालटेन, जंगल और भ्रम का जाल नजर आया. बैदा भ्रम की कहानी है, जिसमें सुधांशु का किरदार फिल्म में कई आयामों और समय-सीमाओं से होकर गुजरता है.

Baida Movie First Look

Baida Movie First Look: अपकमिंग साइंस-फिक्शन सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ के फर्स्ट लुक को मेकर्स ने आउट कर दिया. फिल्म का पोस्टर दर्शकों को एक दिलचस्प दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जिसमें खाली पड़े घर, लालटेन, जंगल और भ्रम का जाल नजर आया. निर्देशक सुधांशु राय की एक लोकप्रिय ऑडियो स्टोरी पर बनी फिल्म का बैकग्राउंड भारत के हिंदी हार्टलैंड से है. 

साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 
फिल्म का निर्देशन सुधांशु राय और पुनीत शर्मा ने किया है. साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म में शोभित सुजय, मनीषा राय, तरुण खन्ना, सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी, अखलाक अहमद आज़ाद और प्रदीप काबरा हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए पुनीत शर्मा ने कहा, बैदा भ्रम की कहानी है, जिसमें सुधांशु का किरदार फिल्म में कई आयामों और समय-सीमाओं से होकर गुजरता है. जैसे ही वह किसी अंजान जगह की ओर बढ़ता है, उसकी मुलाकात किसी भ्रमित व्यक्ति से होती है और फिर एक ऐसा अनुभव शुरू होता है जो भारतीय दर्शकों के सामने पहले कभी नहीं आया. अकल्पनीय दुनिया की कहानी ‘बैदा’ में दो घंटे का मनोरंजन है, जिसे केवल बड़े पर्दे पर ही अनुभव किया जा सकता है और यह दर्शकों को बांधे रखता है.

₹172 करोड़ का मालिक है ये हैंडसम स्टार, बीवी भी 'लेडी सुपरस्टार', मगर पत्नी की दौलत के आगे कुछ नहीं इनकी नेटवर्थ

फिल्म के संपादक प्रतीक शेट्टी हैं, जो 'कंतारा' और '777 चार्ली' के लिए जाने जाते हैं. सुधांशु ने कहा कि एक काल्पनिक दुनिया पर बनी फिल्म ‘बैदा’ मेरे प्रशंसकों से वह वादा पूरा करती है, जिसे मैंने निभाने की बात कही थी. मैंने उनसे ऐसी ही फिल्म लाने का वादा किया था. 

सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज 
बता दें कि ‘बैदा’ एक जासूस की कहानी है जो समय और मृत्यु के चक्र को चुनौती देने वाले एक व्यक्ति की अंधेरी और भयावह दुनिया में फंस जाता है. उम्मीद है कि दर्शकों को ‘बैदा’ की अनोखी और मायावी दुनिया पसंद आएगी.” ‘बैदा’ सेंट्स आर्ट के बैनर तले बनाई गई है. यह सिनेमाघरों में 21 मार्च को रिलीज होगी.

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news