'दबीदी दबीदी' गाने के डांस स्टेप्स को लेकर उर्वशी रौतेला ने आखिरकार रिएक्ट कर दिया है. हाल में ही उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इस गाने में वह खुद से 34 साल बड़े साउथ स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डांस करती दिखी.
Trending Photos
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल में ही काफी ट्रोल हुईं. उनके हालिया रिलीज गाना 'दबीदी दबीदी' के डांस स्टेप्स को देख कुछ लोग भड़क गए थे. फिर फिल्म की सक्सेस पार्टी से भी एक डांस वीडियो सामने आया जिसमें वह खुद से 34 साल बड़े साउथ स्टार नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डांस करती दिखी. लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इस बीच उर्वशी रौतेला का बयान सामने आया है. जहां उन्होंने स्टार के साथ रिएक्ट करने पर भी रिएक्ट किया.
उर्वशी रौतेला ने कहा कि नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डांस करना उनके लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि इससे कहीं बढ़कर रहा. यह उनके लिए कला के प्रति सम्मान था.
नंदामुरी के साथ डांस करने पर बोलीं
एक्ट्रेस ने कहा, “नंदामुरी जैसे दिग्गज के साथ काम करना एक बड़ा सम्मान है. नंदामुरी सर के साथ डांस मेरे लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं था, यह कला, कड़ी मेहनत और कला के प्रति सम्मान है. उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था और हर कदम, हर इशारा साथ मिलकर कुछ खूबसूरत करने का था.”
कितनी भी आलोचना हो....
ट्रोलिंग को लेकर भी एक्ट्रेस ने जवाब दिया. उर्वशी ने कहा कि वह हर फीडबैक को महत्व देती हैं. उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात मेरे फैंस से मिलने वाला प्यार और हमारे बीच का सच्चा जुड़ाव है. कला हमारी भावनाओं को दिखाती है और आलोचना चाहे जितनी भी हो, मेरा उद्देश्य शानदार और बेस्ट परफॉर्म करने में रहा है.”
फिल्म के कलेक्शन पर भी बोलीं
फिल्म के 100 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा, "मैं 2025 की पहली आउटसाइडर अभिनेत्री के रूप में इतिहास रचने और इतनी तेजी से 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए खुद को लकी मानती हूं. मैं इस फिल्म को मिले रिएक्शन से वाकई बहुत खुश हूं. ब्लॉकबस्टर फिल्म बनना एक सपने के सच होने जैसा है और मैं इस सफलता का श्रेय अपने प्रशंसकों, फिल्म की टीम और दर्शकों के प्यार और विश्वास को देती हूं."
फिल्म अच्छा परफॉर्म करने पर
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में एक बाहरी व्यक्ति के रूप में, यह मील का पत्थर बहुत मायने रखता है, यह कड़ी मेहनत, दृढ़ता और खुद पर विश्वास की वजह से है." उन्होंने कहा, "यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी के लिए है, जो बड़े सपने देखने और बाधाओं को तोड़ने की हिम्मत रखते हैं. यहां और अधिक सार्थक सिनेमा, कभी ना भूल पाने वाली कहानियां और साथ मिलकर इतिहास बनाने के लिए प्रयास जारी है! जब कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है और दर्शकों को पसंद आती है तो यह कलाकारों को काफी संतोष देता है, जो उनके लिए हमेशा एक बोनस की तरह काम करता है."
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.