क्या रणबीर कपूर...विक्की कौशल संग खेलेंगे चोर-पुलिस का खेल? Dhoom 4 से बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12602762

क्या रणबीर कपूर...विक्की कौशल संग खेलेंगे चोर-पुलिस का खेल? Dhoom 4 से बड़ा अपडेट

Dhoom 4 को लेकर बिग अपडेट है. रणबीर कपूर के बाद 'धूम 4' को लेकर विक्की कौशल के नाम की चर्चा तेज है. खबरों की मानें तो फिल्म में विक्की पुलिस वाले के रोल में नजर आ सकते हैं. हालांकि कुछ भी कंफर्म नहीं है.

विक्की कौशल और रणबीर कपूर

Dhoom 4 Update: 'धूम 4' को लेकर रणबीर कपूर का नाम तो पहले से ही सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्टर जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर दूसरा नाम भी चर्चा में है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में विक्की कौशल की भी एंट्री हो सकती है. हालांकि अभी तक एक्टर की एंट्री को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है.
 
विक्की की 'धूम 4' में एंट्री!

हमारी सहयोगी DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा इस एक्शन फिल्म में विक्की कौशल को लेना चाहते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आदित्य का वाईआरएफ स्पाई यूनीवर्स को एक्सपेंड करने का प्लान है. वो इसमें अब कुछ नए फेस को लाना चाहते हैं. आदित्य का मानना है कि विक्की के आने के बाद फिल्म में और ज्यादा चार्म और एनर्जी आ जाएगी. हालांकि अभी भी ये सब कुछ प्लानिंग स्टेज पर चल रहा है.

 

 

आदित्य से चल रही बात
खबर तो ये भी है फिल्म में रणबीर कपूर को बतौर विलेन साइन कर लिया गया है. वहीं आदित्य ने विक्की को पुलिस वाले के किरदार के लिए अप्रोच किया है. सूत्रों के मुताबिक धूम फिल्म एक लिगेसी है. जिसकी फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं. हालांकि विक्की की डेट्स अप्रैल 2026 तक पहले से ही पैक्ड हैं. लिहाजा, विक्की और आदित्य इस पर अभी बातचीत कर रहे हैं.  

ये हैं बॉलीवुड की नंबर 1 हसीना, ठाट-बाट के आगे फेल है पूरा बॉलीवुड, 4600 करोड़ की मालकिन, पर मासूमियत बच्चे जैसी

 

 

 

 

विक्की इन फिल्मों में हैं बिजी
फिलहाल, विक्की कौशल कई फिल्मों में बिजी हैं. जिसमें उनकी मचअवेटेड फिल्म 'छावा' है.जो एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है. कहा जा रहा है कि इसमें विक्की का रोल छत्रपति सांभाजी महाराज से इंस्पायर है. जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. इसके अलावा विक्की की झोली में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वार' है. इस मूवी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल हैं. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​ 

 

Trending news