दिल्ली में शानदार कॉन्सर्ट के साथ खत्म हुआ एड शीरन का इंडिया टूर, बोले- 'खूबसूरत कंट्री, जल्द वापस आऊंगा..'
Advertisement
trendingNow12648199

दिल्ली में शानदार कॉन्सर्ट के साथ खत्म हुआ एड शीरन का इंडिया टूर, बोले- 'खूबसूरत कंट्री, जल्द वापस आऊंगा..'

Ed Sheeran Wraps India Tour: एड शीरन ने भारत में अपने 'द मैथमेटिक्स टूर' के तहत बेंगलुरु, शिलांग और दिल्ली में शो किए. इन कॉन्सर्ट्स में उन्होंने 'कैसल ऑन द हिल' और 'थिंकिंग आउट लाउड' जैसे शानदार गाने गाकर समा बांधा. दिल्ली में उनके शो की शुरुआत सिंगर लिसा मिश्रा ने की, जिन्होंने ओपनिंग परफॉर्मेंस दी थी. 

Ed Sheeran Wraps India Tour

Ed Sheeran Wraps India Tour: इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन अपने 'द मैथमैटिक्स टूर' के लिए भारत आए थे. उन्होंने सबसे पहले बेंगलुरु में दो शानदार शो किए, जिससे उनके भारतीय फैंस काफी उत्साहित हो गए. इसके बाद, 12 फरवरी को वे शिलॉन्ग पहुंचे और वहां एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इस टूर का आखिरी और सबसे बड़ा शो दिल्ली में 15 फरवरी को हुआ, जहां हजारों फैंस ने उनकी धुनों पर झूमते हुए उन्हें शानदार विदाई दी. 

अब एड शीरन अपने इस शानदार दौरे के बाद घर लौट चुके हैं. दिल्ली के लीजर वैली ग्राउंड में हुए इस ग्रैंड कॉन्सर्ट में हजारों लोग पहुंचे थे. इस खास शाम की शुरुआत भारतीय सिंगर लीसा मिश्रा ने की थी, जिन्होंने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से माहौल बना दिया. उनके गाने खत्म होने के बाद, फैंस बेसब्री से एड शीरन का इंतजार कर रहे थे. हर कोई उत्साहित था और जैसे ही एड शीरन मंच पर आए, पूरा स्टेडियम तालियों और चीखों से गूंज उठा.

खत्म हुआ एड शीरन का इंडिया टूर

सिंगर एड शीरन ने इस खास मौके के लिए 'दिल्ली' लिखी हुई टी-शर्ट पहनी थी, जिसे देखकर फैंस का जोश और भी बढ़ गया. उन्होंने अपने पॉपुलर सॉन्ग 'कैसल ऑन द हिल' से शो की धमाकेदार शुरुआत की और फिर दर्शकों से बातचीत भी की. 33 साल के इस सिंगर ने कहा कि इस बार वे भारत के अलग-अलग हिस्सों में परफॉर्म करना चाहते थे, क्योंकि इससे पहले वे सिर्फ मुंबई में ही शो करते आए थे. इसलिए उन्होंने इस बार अलग-अलग शहरों में शो करने का प्लान किया. 

आधी रात बीच सड़क पर गाली-गलौच करने लगे आदित्य पंचोली, किसी ने नहीं की मदद; फूट-फूट कर रोई थी एक्ट्रेस

भारत के अलग-अलग देशों में किए शो 

उन्होंने कहा,'मैं पहली बार 2015 में भारत आया था, तब हमने मुंबई में शो किया था. फिर दूसरी बार मुंबई में ही परफॉर्म किया, तीसरी बार भी मुंबई में ही था. लेकिन इस बार मैंने कहा, 'क्यों न हम मुंबई के अलावा भारत के दूसरे शहरों में भी जाएं?' और हमने ऐसा ही किया'. उनके इस फैसले से फैंस बेहद खुश थे और दिल्ली में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया, जिसकी खूब सारी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

फैंस से किया वादा

एड शीरन ने बताया कि वे दिल्ली के मशहूर इलाकों में घूमे और उन्हें पुरानी दिल्ली बहुत पसंद आई. उन्होंने अपने हिट गाने 'थिंकिंग आउट लाउड', 'फोटोग्राफ', 'यू नीड मी, आई डोंट नीड यू', 'डोंट', 'गिव मी लव' और 'लेगो हाउस' जैसे कई सुपरहिट गाने गा कर समा बांधा. इस खास शाम को एड शीरन ने यादगार बना दिया, जिससे उनके भारतीय फैंस उन्हें हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने आखिर में अपने फैंस से ये वादा भी किया को वो दोबारा इस खूबसूरत देश में वापस आएंगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news