'लड़की मना नहीं कर सकती तो...' बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच पर इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- समझौता करना काम मिलने की गारंटी नहीं
Advertisement
trendingNow12524655

'लड़की मना नहीं कर सकती तो...' बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच पर इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- समझौता करना काम मिलने की गारंटी नहीं

Imtiaz Ali ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इम्तियाज ने कहा कि कभी भी समझौता करना फिल्म मिलने की गारंटी नहीं होती. निर्देशक का ये बयान आग लगा रहा है. ये देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया.

इम्तियाज अली

Imtiaz Ali on Casting Couch: बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड या फिर टीवी इंडस्ट्री हर तरफ कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे हुए हैं. कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी आपबीती बताई. अब इन कास्टिंग काउच को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्म मेकर ने खुलासा किया है. इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है कि समझौता करने से आपके फिल्मों में काम करने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाएंगी, तो ये आपका भ्रम है.

समझौता काम मिलने की नहीं है गारंटी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इम्तियाज अली ने IFFI Goa में इस पर बात की. निर्देशक ने कास्टिंग काउच पर कहा- 'मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में करीबन 15 से 20 साल से हूं. मैंने कास्टिंग काउच को लेकर काफी कुछ सुना है. एक लड़की आती है, वह डरी हुई है, और उसे समझौता करने की जरूरत महसूस होती है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर कोई महिला या लड़की 'नहीं' नहीं कह सकती, तो उसके सफल होने की संभावना जरूरी नहीं बढ़ जाएं. ऐसा नहीं है कि अगर कोई लड़की समझौता करती है, तो उसे रोल मिल ही जाए.'

 

 

खुद की करनी होगी इज्जत
इम्तियाज ने आगे कहा कि 'सबसे जरूरी है कि लड़की ना कहना सीखे. अगर वो अपनी इज्जत करेगी तो दूसरे उसका सम्मान करेंगे. मेरे जैसे लोग और कई और लोग अक्सर इस बारे में सोचते हैं कि क्या हम किसी को सीरियसली लेते हैं या नहीं; हमें किसी व्यक्ति को कास्ट करने के लिए उसका सम्मान करना होगा.' इसके साथ ही इम्तियाज ने कहा कि मैंने तो कई बार ऐसा भी देखा है जो लोग काम पाने के लिए कई बार समझौता करते हैं, वो कई बार अपने करियर से भी समझौता कर लेते हैं.'

गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने जितेंद्र संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', एकता कपूर और पूरी स्टारकास्ट भी आई नजर

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाली 'स्त्री 2' को है ये डर, जानकर उड़ जाएंगे होश

'सोचा ना था' से किया था डेब्यू 
इम्तियाज अली ने साल 2005 में आई फिल्म 'सोचा ना था' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. इसके साथ 'लव आजकल', 'हाईवे', 'जब वी मेट', 'जब हैरी मेट सेजल', 'लैला मजून' और 'लव आज कल' जैसी कई फिल्में बनाई. इनकी आखिरी डायरेक्टेड फिल्म जो थिएटर में रिलीज हुई थी वो 'अमर सिंह चमकीला' था. ये 2024 में आई थी. इसमें परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में थे.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

Trending news